राफेल नडाल ने China Open पर किया कब्जा, 75वीं जीत की दर्ज

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को हराकर China Open के खिताब पर अपना कब्जा कर लिया है। दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी राफेल नडाल ने किर्गियोस को फाइनल मुकाबले में एकतरफा शिकस्त दी और 6-2, 6-1 से हराकर इस टूर्नामेंट पर अपना कब्जा किया। इसी के साथ नडाल ने सिनसिनाटी ओपन में किर्गियोस से मिली हार का बदला भी ले लिया।
करियर की 75वीं जीत दर्ज की नडाल ने
31 साल के राफेल नडाल की ये जीत उनके करियर की 75वीं जीत है। फाइनल मैच में नडाल और किर्गियोस के बीच करीब 1 घंटे 20 मिनट तक मुकाबला चला, लेकिन नडाल शुरू से ही किर्गियोस पर भारी रहे और China Open के फाइनल मैच में नडाल ने किर्गियोस को 6-2,6-1 से आसानी से हरा दिया। इसी जीत के साथ नडाल अब ओपन एरा में सबसे अधिक खिताब जीतने वाले चौथे खिलाड़ी बनने से केवल दो खिताब दूर हैं। इसके साथ ही इस नडाल ने अपने करियर में दूसरी बार China Open का खिताब अपने नाम किया है।
Gracias a todos y en particular a mi equipo esta semana aquí en Beijing! Vamoss
— Rafa Nadal (@RafaelNadal) 8 October 2017
Thanks to everyone and to my team for this week in Beijing! pic.twitter.com/IDhHFeqeqC
नडाल के लिए शानदार रहा है ये साल
स्पेनिश स्टार राफेल नडाल के लिए साल-2017 बेहद ही शानदार रहा है। इस साल नडाल एक बार फिर से दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी बने। इसके साथ ही नडाल ने इस साल फ्रेंच ओपन के खिताब पर भी अपना कब्जा किया। इसके अलावा पिछले महीने ही नडाल ने यूएस ओपन में साउथ अफ्रिका के केविन एंडरसन को हराकर इस खिताब को अपने नाम किया। यूएस ओपन जीतते ही नडाल ने अपने करियर का 16वां ग्रैंड स्लैम अपने नाम किया। नडाल अब सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं, उनसे आगे अब स्विश स्टार रोजर फेडरर ही हैं, जिनके नाम 19 ग्रैंडस्लैम है। इसके बाद China Open में भी नडाल ने ऑस्ट्रेलिया के किर्गियोस को हरा दिया।
वमेन सिंगल्स में कैरोलिना गार्सिया का कब्जा
वहीं इस टूर्नामेंट के वुमेन सिंगल्स खिताब पर फ्रांस की कैरोलिना गार्सिया ने अपना कब्जा कर लिया है। फाइनल मुकाबले में गार्सिया की भिड़ंत रोमानिया की सिमोना हालेप से हुई, जहां गार्सिया ने हालेप को 6-4,7-6 से मात दी। इस टूर्नामेंट से पहले हालेप और गार्सिया दो बार भिड़ चुकी हैं, जहां दोनों ही बार गार्सिया को हार का सामना करना पड़ा था।
Created On :   9 Oct 2017 1:40 PM IST