इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे राफेल नडाल, ऑस्ट्रेलिया ओपन पर भी 'सस्पेंस'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल इसी हफ्ते से शुरू हो रहे ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। इसके पीछे उनके घुटने में लगी चोट है। हालांकि, नडाल अगले महीने से शुरू हो रहे साल के पहले ग्रैंडस्लेम ऑस्ट्रेलिया ओपन में खेल सकते हैं, लेकिन इस पर भी सस्पेंस बना हुआ है। नडाल ने पहले ब्रिस्बेन में होने वाले टूर्नामेंट में खेलने का मन बनाया था, लेकिन बाद में उन्होंने खुदको इस टूर्नामेंट से अलग कर लिया। इस बात की जानकारी नडाल ने खुद ट्वीट कर दी है।
I am sorry to announce I won’t be coming to Brisbane this year. My intention was to play but I am still not ready after last year’s long season and the late start of my preparation.
— Rafa Nadal (@RafaelNadal) December 27, 2017
I had a great time there and it was a great start to the month I spent in Australia
नडाल ने क्या कहा?
दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी राफेल नडाल ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि वो इसी हफ्ते से शुरू हो रहे ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे। नडाल ने ट्वीट किया "मुझे ये बताते हुए दुख हो रहा है कि मैं इस साल ब्रिस्बेन में नहीं आउंगा। मैं इस टूर्नामेंट में खेलना चाहता था, लेकिन पिछले साल के लंबे सेशन और देरी से तैयारी शुरू करने के कारण मैं तैयार नहीं हूं।"
ऑस्ट्रेलिया ओपन में खेलेंगे
हालांकि, राफेल नडाल ने कहा कि वो ऑस्ट्रेलिया ओपन में जरूर खेलेंगे। नडाल ने एक दूसरे ट्वीट में कहा कि "मैं अपने ऑस्ट्रेलियाई फैंस को देखूंगा, जब मैं 4 जनवरी को मेलबर्न पहुंचूंगा और ऑस्ट्रेलिया ओपन के लिए अपनी तैयारी शुरू करुंगा।" हालांकि इस पर भी सस्पेंस बना हुआ है, क्योंकि नडाल अभी चोटिल हैं और अगर ऑस्ट्रेलिया ओपन तक वो फिट नहीं हुए, तो फिर शायद ही नडाल इस टूर्नामेंट में खेलें। बता दें कि राफेल नडाल लंदन में हुए वर्ल्ड टूर फाइनल्स में डेविड गोफिन के खिलाफ हारने के बाद से ही टेनिस कोर्ट से दूर हैं।
I will be seeing my Aussie fans when I land on the 4th in Melbourne and start there my preparation for the Australian Open.
— Rafa Nadal (@RafaelNadal) December 27, 2017
नडाल के लिए शानदार रहा है ये साल
स्पेनिश स्टार राफेल नडाल के लिए साल-2017 बेहद ही शानदार रहा है। इस साल नडाल एक बार फिर से दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी बने। इसके साथ ही नडाल ने इस साल फ्रेंच ओपन के खिताब पर भी अपना कब्जा किया। इसके अलावा पिछले महीने ही नडाल ने यूएस ओपन में साउथ अफ्रिका के केविन एंडरसन को हराकर इस खिताब को अपने नाम किया। यूएस ओपन जीतते ही नडाल ने अपने करियर का 16वां ग्रैंड स्लैम अपने नाम किया। नडाल अब सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं, उनसे आगे अब स्विश स्टार रोजर फेडरर ही हैं, जिनके नाम 19 ग्रैंडस्लैम है।
Created On :   28 Dec 2017 3:00 PM IST