ऑस्ट्रेलियन ओपन: 25वां ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलेंगे नडाल, स्टेफानो को सीधे सेटों में हराया

rafael nadal reach finals of australian open
ऑस्ट्रेलियन ओपन: 25वां ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलेंगे नडाल, स्टेफानो को सीधे सेटों में हराया
ऑस्ट्रेलियन ओपन: 25वां ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलेंगे नडाल, स्टेफानो को सीधे सेटों में हराया
हाईलाइट
  • नडाल ने गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल में स्टेफानो स्टीपास को सीधे सेटों में 6-2
  • 6-4
  • 6-0 से हराया।
  • फाइनल में नडाल
  • जोकोविच और लुकास के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगे।
  • वर्ल्ड नम्बर 2 स्पेन के राफेल नडाल ऑस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में पहुंच गए हैं।

डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। वर्ल्ड नम्बर 2 स्पेन के राफेल नडाल ऑस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में पहुंच गए हैं। नडाल ने गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल में स्टेफानो स्टीपास को सीधे सेटों में 6-2, 6-4, 6-0 से हराया। फाइनल में नडाल सर्बिया के नोवाक जोकोविच और लुकास पोउली के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगे। अगर नडाल इस साल ऑस्ट्रेलिया ओपन जीत लेते हैं, तो वह दो बार सभी ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी होंगे।

नडाल ने 1 घंटे 46 मिनट तक चले इस मुकाबले में स्टेफानो को आसानी से हरा दिया। जीत के बाद नडाल ने कहा, "जीत के बाद काफी अच्छा लग रहा। स्टेफानो ने अच्छा खेला। नए जनरेशन के खिलाड़ी काफी अच्छा खेल रहे हैं। उन्हें किसी भी तरह के हेल्प की जरूरत नहीं है। वह खुद मेहनत करके काफी इम्प्रूव कर रहे हैं। फाइनल में खेलने को लेकर एक्साइटेड हूं।" 

बता दें कि नडाल अब तक 17 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं। यह उनका 25वां ग्रैंड स्लैम फाइनल होगा। वहीं वह पांचवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं। इससे पहले वह 2017 में भी फाइनल में पहुंचे थे, लेकिन नहीं जीत पाए थे। नडाल ने आखिरी बार 2009 में यह खिताब अपने नाम किया था। वहीं पिछले साल फ्रेंच ओपन जीतकर उन्होंने 17 ग्रैंड स्लैम खिताब पूरे किए थे। नडाल अब तक 11 बार फ्रेंच ओपन खिताब जीत चुके हैं। इसके अलावा 1 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2 विम्बलडन ओपन और 3 यूएस ओपन खिताब भी उनके नाम है। हालांकि टोटल ग्रैंड स्लैम के मामले में वह अभी रोजर फेडरर से पीछे हैं। फेडरर ने अब तक 20 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया है।

Created On :   24 Jan 2019 9:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story