Australian Open : चोटिल राफेल नडाल हुए बाहर, सेमीफाइनल में पहुंचे मारिन सिलिक

Rafael Nadal retired hurt, Marin Cilic reached in semi-finals of Australian Open
Australian Open : चोटिल राफेल नडाल हुए बाहर, सेमीफाइनल में पहुंचे मारिन सिलिक
Australian Open : चोटिल राफेल नडाल हुए बाहर, सेमीफाइनल में पहुंचे मारिन सिलिक

डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन से स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल बाहर हो गए हैं। नडाल अपने इस क्वार्टर फाइनल मैच के चौथे सेट में चोटिल हो गए थे, इसके बाद उन्हें मैच छोड़ना पड़ा। इसी के साथ वे सेमीफाइनल में पहुंचने से भी चूक गए। नडाल का यह क्वार्टर फाइनल मैच क्रोएशिया के वर्ल्ड नंबर-6 मारिन सिलिक के खिलाफ था।

बता दें कि गेम छोड़ने के साथ ही नडाल सिलिक को लगातार छठी बार हराने में सफल नहीं हो पाए। जिस वक्त नडाल ने गेम छोड़ा उस वक्त वे मारिन के खिलाफ 6-3, 3-6, 7-6, 2-6, 0-2 से पिछड़ रहे थे। वर्ल्ड नंबर-1 नडाल ने 3 घंटे 47 मिनट तक चले संघर्ष के बाद आगे नहीं खेल पाए। 31 साल के नडाल ने अब तक 16 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब अपने नाम किए हैं। सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने की होड़ में वह स्विस स्टार रोजर फेडरर से 3 खिताब पीछे हैं। फेडरर के नाम रिकॉर्ड 19 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं।


मीशा ज्वेरेव पर लगा अब तक का सबसे भारी जुर्माना
साल 2018 के इस पहले ग्रैंडस्‍लैम टूर्नामेंट के पहले दौर से पीछे हटने के कारण टेनिस स्टार मीशा ज्वेरेव पर भारी जुर्माना लगा है। भारी जुर्माना देने वाले वे पहले खिलाड़ी हो गए हैं। ज्वेरेव दक्षिण कोरिया के चुंग हियोन के खिलाफ पहले दौर के मुकाबले से दूसरे सेट के बाद ही पीछे हट गए थे। उन पर 45000 डॉलर जुर्माना लगाया गया है।

नए नियमों के तहत चोट के कारण जो भी खिलाड़ी एकल मुख्य ड्रॉ के पहले दौर में रिटायर होता है या पेशेवर स्तर से खराब प्रदर्शन करता है तो उसे पहले दौर की ईनामी राशि तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। बता दें कि ज्वेरेव की पुरस्कार राशि 47000 डॉलर थी, जबकि जुर्माना 45000 डॉलर का लगाया गया है।


उलटफेर कर सेमीफाइनल में पहुंचे केल एडमंड
अमेरिका के युवा टेनिस खिलाड़ी केल एडमंड ने बड़ा उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन में पुरुष एकल वर्ग के  सेमीफाइनल में पहुंचे गए हैं। एडमंड ने अपने क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर-3 ग्रिगोर दिमित्रोव को मात दी। वर्ल्ड नंबर-49 एडमंड ने बुल्गारिया के दिमित्रोव को 2.49 मिनट तक चले मैच में 6-4, 3-6, 6-3, 6-4 से मात दी है। बता दें कि अमेरिका के 23 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी एडमंड ने पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक का रास्ता तय किया है।


क्वार्टर फाइनल में पहुंची बोपन्ना-बाबोस की जोड़ी

भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और हंगरी की टिमिया बाबोस की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। अपने दूसरे दौर के मुकाबले में मंगलवार को बोपन्ना-बाबोस की जोड़ी ने अमेरिका की वानिया किंग और क्रोएशिया के फ्रांको स्कुगोर की जोड़ी को हराया है। बोपन्ना-बाबोस ने एक घंटे और चार मिनट के भीतर दूसरे दौर में वानिया-फ्रांको की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया है।

Created On :   23 Jan 2018 6:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story