जेके टायर रेसिंग चैम्पियनशिप के बढ़त मजबूत करना चाहेंगे रघुल

Raghul would like to strengthen the edge of JK Tire Racing Championship
जेके टायर रेसिंग चैम्पियनशिप के बढ़त मजबूत करना चाहेंगे रघुल
जेके टायर रेसिंग चैम्पियनशिप के बढ़त मजबूत करना चाहेंगे रघुल

कोयम्बटूर, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। चेन्नई के रघुल रंगास्वामी शनिवार से यहां के कारी मोटर स्पीडवे में शुरू हो रही जेके टायर एफएमएससीआई नेशनल रेसिंग चैम्पियनशिप के 2019 संस्करण में टेबल में टॉप पर रहते हुए अपनी लोड को और मजबूत करना चाहेंगे।

मौजूदा चैम्पियन ने हालांकि पिछले राउंड में अच्छी शुरुआत नहीं की थी और वह इस कारण पहली रेस में पोडियम फिनिश नहीं कर सके थे लेकिन एमस्पोर्ट के इस चालक ने दूसरे दिन दूसरी रेस में दूसरा स्थान हासिल करते हुए वापसी की थी और फिर अंतिम रेस जीतते हुए एफएलजीबी 4 कटेगरी में 47 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गए थे।

पेनअल्टीमेट राउंड में भी रघुल अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे। वह अच्छी खासी बढ़त के साथ अंतिम राउंड में जाना चाहेंगे लेकिन उनके लिए यह सफर आसान नहीं होगा क्योंकि उनके ही शहर के टीम के साथी विष्णु प्रसाद वापसी करते हुए टॉप पर फिर से आना चाहेंगे। बीते राउंड में विष्णु ने पहला स्थान गंवा दिया था।

विष्णु सको दूसरे राउंड से सिर्फ 17 अंक मिले थे। वह एक रेस में दूसरे और एक रेस में तीसरे स्थान पर रहे थे। हालांकि उनके खाते में अभी भी 45 अंक हैं और वह अच्छा प्रदर्शन करते हुए फिर से टॉप पोजीशन हासिल कर सकते हैं।

विष्णु और रघुल को हालांकि डार्क डेन टीम के दिलजीत टीएस से सावधान रहने की जरूरत है। यह खिलाड़ी 31 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। केरल के इस चालक ने बार-बार यह साबित किया है कि वह किसी भी हालात में खतरनाक साबित हो सकते हैं। इस तरह वह सप्ताहांत में दो रेसों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए रघुल और विष्णु की बराबरी पर आ सकते हैं।

जेके टायर नोविस कप में मुम्बई के आरोह रवींद्र पूरे सीजन में शानदार फार्म में दिखे हैं। मोमेंटम मोटरस्पोटर्स के इस चालक ने बीते राउंड में अच्छा प्रदर्शन किया था और दोनों रेसें जीती थीं। साथ ही वह एक रेस में दूसरे स्थान पर रहते हुए कुल 28 अंक जुटाने में सफल रहे थे। उनके खाते में अभी कुल 52 अंक हैं और वह पहले स्थान पर हैं। इस कटेगरी में उनकी ही टीम के साथी चिराग घोरपड़े 39 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। ऐसे में आरोह के लिए एक औसत राउंड भी अच्छा साबित हो सकता है।

बेंगलोर के इस युवा चालक ने पिछले राउंड में हालांकि बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो रेसों में दूसरा स्थान हासिल किया था लेकिन एख रेस में सातवें स्थान पर रहना उनके लिए मुश्किल वाला साबित हुआ। वह अब नए सिरे से शुरुआत करते हुए अंकों की भरपाई करने का प्रयास करेंगे।

राउंड-3 में एमस्पोर्ट के मोहम्मद रायन के 38 अंक हैं। इस तरह, यह सप्ताहांत नेशनल चैम्पियन ट्रॉफी के विजेता का फैसला करेगा।

बेंगलोर के सैयह मुजामिल अली और पुणे के तनय गायकवाड जेके टायर सुजुकी जिक्सर कप में एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करते नजर आएंगे। दोनों चालक पूरे सीजन के दौरान एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करते नजर आए हैं। दोनों के 36-36 अंक हैं। स्थानीय खिलाड़ी सिद्धार्थ साजन 19 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं और अब वह टॉप पोजियम के लिए प्रयास करते नजर आएंगे।

Created On :   26 Sept 2019 8:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story