..तो क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज का भी नहीं निकलेगा कोई रिजल्ट

डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को टी-20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। आखिरी टी-20 की तैयारी तो पूरी हो गई है और दोनों ही टीमें किसी भी तरह सीरीज के आखिरी मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेंगी, लेकिन इस मैच के ऊपर बारिश का साया मंडराता दिख रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार तक यहां पर रुक-रुककर बारिश हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज का भी कोई रिजल्ट नहीं निकलेगा। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई पिछले महिने टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी, जबकि सीरीज का आखिरी मैच बारिश की वजह से कैंसिल हो गया था।
पहला टी-20 मैच है इस ग्राउंड पर
तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला टी-20 इस ग्राउंड का पहला टी-20 मैच है। आजतक इस ग्राउंड पर एक भी टी-20 मैच नहीं खेला गया है और ये पहला मौका है जब ग्रीनफील्ड स्टेडियम किसी टी-20 मैच को होस्ट कर रहा है। इसके साथ ही करीब 30 साल बाद तिरुवनंतपुरम में कोई इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है। आखिरी बार 25 जनवरी 1988 में वेस्टइंडीज और इंडिया के बीच यूनिवर्सिटी स्टेडियम में मैच खेला गया था।
ड्रेनेज सिस्टम है कमाल का: KCA
केरल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जयेश जॉर्ज का कहना है कि इस स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम कमाल का है। जॉर्ज ने कहा कि "सुपर सोपर्स और बाकी सुविधाएं दुरुस्त हैं। अगर मैच के दौरान बारिश होती है, तो बारिश रुकने के 10 मिनट बाद ग्राउंड मैच के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएगा।" इस स्टेडियम की कैपिसिटी करीब 50,000 लोगों के बैठने की है और स्टेडियम के अंदर केवल मोबाइल फोन ले जाने की ही परमिशन है।
1-1 से बराबर है सीरीज
3 मैचों की ये टी-20 सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है और अब सीरीज के आखिरी मैच पर ही तय करता है। सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 202 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम केवल 149 रन ही बना सकी थी और पहला टी-20 53 रनों से टीम इंडिया ने जीत लिया था। इसके बाद राजकोट में खेले गए दूसरे टी-20 में इंडिया टीम को 40 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। मैच में न्यूजीलैंड से मिले 197 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 157 रन ही बना सकी थी।
Created On :   6 Nov 2017 10:23 AM IST