राकेश बंसल को डीडीसीए के उपाध्यक्ष पद से हटाया गया

Rakesh Bansal removed as Vice President of DDCA
राकेश बंसल को डीडीसीए के उपाध्यक्ष पद से हटाया गया
राकेश बंसल को डीडीसीए के उपाध्यक्ष पद से हटाया गया

नई दिल्ली, 20 नवंबर (आईएएनएस)। राकेश बंसल को बुधवार को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। राकेश को आपराधिक मामले में आरोपी पाए जाने के बाद यह फैसला लिया गया।

डीडीसीए ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक मीडिया बयान पोस्ट किया है जिसमें लिखा है, डीडीसीए को बुधवार को जानकारी मिली की उसके उपाध्यक्ष राकेश बंसल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट तुषार गुप्ता द्वारा धारा 138 एनआई के तहत आपराधिक मामले में आरोपी हैं।

बयान के मुताबिक, इसके बाद डीडीसीए के मुख्य वित्तीय अधिकारी पी.सी. वैश ने 20 नवंबर को राकेश बंसल को पत्र लिख उनको उपाध्यक्ष पद से हटाए जाने की जानकारी दी और बताया कि नियमों के हिसाब से वह काउसिंलर/डीडीसीए की शीर्ष परिषद के उपाध्यक्ष बनने के लिए योग्य नहीं हैं।

इसके पहले डीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था हालांकि डीडीसीए के लोकपाल न्यायाधीश (सेवानिवृत) बदर दुरेज अहमद ने रजत का इस्तीफा मंजूर नहीं किया था और साथ ही सचिव विनोद तिहारा को हटाने से मना कर दिया था।

Created On :   20 Nov 2019 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story