रणजी ट्रॉफी : बिहार 173 रन पर सिमटा

Ranji Trophy: Bihar reduced to 173 runs
रणजी ट्रॉफी : बिहार 173 रन पर सिमटा
रणजी ट्रॉफी : बिहार 173 रन पर सिमटा

पटना, 9 दिसम्बर (आईएएनएस)। सागर उदेशी के छह विकेटों की मदद से पुड्डुचेरी ने यहां मोमिनुल हक स्टेडियम में जारी रणजी ट्रॉफी-2019-20 सीजन के राउंड-1 के प्लेट ग्रुप मैच में पहले दिन सोमवार को बिहार को 173 रन पर समेट दिया।

पुड्डुचेरी ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 62 रन बना लिए हैं। सुब्रमणयम आनंद 64 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के के सहारे 39 और एस कार्तिका 21 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 21 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

पुड्डुचेरी अभी बिहार के स्कोर से 111 रन पीछे है जबकि उसके सभी विकेट शेष है।

इससे पहले, बिहार की टीम 173 रन पर सिमट गई। मेजबान टीम के लिए शाशीम राठौर ने सर्वाधिक 31, निशांत कुमार ने 24, कप्तान आशुतोष अमन ने 23, बाबुल कुमार ने 22 और विकेक कुमार ने 19 रनों का योगदान दिया।

पुड्डुचेरी के लिए उदेशी के छह विकेट के अलावा अशीत राजीव और फाबिद अहमद ने दो-दो विकेट लिए।

Created On :   9 Dec 2019 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story