रणजी ट्रॉफी : चंडीगढ़ ने अरुणाचल को पारी और 173 रन से हराया
चंडीगढ़, 11 दिसम्बर (आईएएनएस)। लेफ्ट आर्म स्पिर गुरिंदर सिंह के छह विकेटों की मदद से चंडीगढ़ ने यहां जारी रणजी ट्रॉफी 2019-20 के राउंड 1 प्लेट मैच में अरुणाचल प्रदेश को पारी और 173 रनों की करारी शिकस्त दी। पहली बार रणजी ट्रॉफी में भाग ले रही चंडीगढ़ यह शानदार विजयी पदार्पण है।
चंड़ीगढ़ ने अर्सलान खान के रिकॉर्ड नाबाद 233 और शिवम भांबरी (105) और कप्तान मनन वोहरा (124) के शतकों की मदद से दो विकेट पर 503 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर उसने अरुणाचल प्रदेश को उसकी पहली पारी में 147 रन पर ढेर कर दिया।
अरुणाचल प्रदेश की टीम इसके बाद अपनी दूसरी पारी में भी 183 रन पर सिमट गई। अरुणाचल की टीम ने 19 रन के अंदर ही अपने आखिर के चार विकेट गंवा दिए। टीम के लिए राहुल दलाल ने सर्वाधिक 81 रन बनाए।
चंडीगढ़ की ओर से गुरिंदर के छह विकेटों के अलावा श्रेष्ठ निर्मोही ने तीन और बिपुन शर्मा ने एक विकेट हासिल किया।
Created On :   11 Dec 2019 4:00 PM IST