रणजी ट्रॉफी : हरियाणा ने खड़ा किया 401 रन का पहाड़
रोहतक, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)। शुभम रोहिल्ला (142) और शिवम चौहान (117) के शानदार शतकों की मदद से हरियाणा ने यहां जारी रणजी ट्रॉफी-2019-20 सीजन के राउंड 1 के ग्रुप-सी मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ दूसरे दिन मंगलवार को अपनी पहली पारी में 401 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
शुभम ने 285 गेंदों पर 17 चौके लगाए। शिवम ने 208 गेंदों पर 14 चौकों और दो छक्के लगाए। हिमांशु राणा ने 78 गेंदों पर नाबाद दो चौके और एक छक्के की मदद से 37 और सुमित कुमार ने 40 रन बनाए।
महाराष्ट्र की ओर से अनुपम संकलेचा ने चार, सत्यजीत बाचव ने तीन और समद फलाह, प्रदीप दाहे तथा चिराग खुराना ने एक-एक विकेट लिए।
महाराष्ट्र ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 88 रन बना लिए हैं। महाराष्ट्र अभी हरियाणा के स्कोर से 313 रन पीछे है। कप्तान नौशाद शेख 23 और सत्यजीत बाचव पांच रन बनाकर नाबाद लौटे।
Created On :   10 Dec 2019 9:01 PM IST