रणजी ट्रॉफी : मजूमदार ने बंगाल को संभाला

- रणजी ट्रॉफी : मजूमदार ने बंगाल को संभाला
कोलकाता, 29 फरवरी (आईएएनएस)। अनूस्तूप मजूमदार ने यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच के पहले दिन शनिवार को बंगाल को कर्नाटक के सामने जल्दी ढेर होने से बचा लिया।
एक समय संकट में दिख रही बंगाल ने दिन का अंत नौ विकेट के नुकसान पर 275 रनों के साथ किया। मजूमदार 120 रन बनाकर खेल रहे हैं।
कर्नाटक ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करते हुए बंगाल के छह विकेट 67 रनों पर ही चटका दिए। यहां से मजूमदार और शहबाज अहमद (35) ने मिलकर टीम को संभालते हुए 72 रनों की साझेदारी की। अहमद को 139 के कुल स्कोर पर अभिमन्यु मिथुन ने पवेलियन भेजा।
फिर मजूमदार को आकाशदीप का साथ मिला। 44 रन बनाने वाले आकाश ने मजूमदार के साथ 103 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को 200 के पार पहुंचाया। 242 के कुल स्कोर पर कृष्णाप्पा गौतम ने आकाश को अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया। उन्होंने अपनी पारी में 72 गेंदों का सामना कर तीन चौके और तीन छक्के लगाए।
मुकेश कुमार (7) के रूप में बंगाल ने अपना नौवां विकेट खोया। ईशान पोरेल मजूमदार के साथ दूसरा छोर पकड़ कर खड़े हुए हैं, लेकिन आठ गेंद खेलने के बाद भी उन्होंने खाता नहीं खोला है।
मजूमदार ने अभी तक 173 गेंदों का सामना किया है और 18 चौके तथा एक छक्का मारा है।
कर्नाटक के लिए मिथुन ने तीन विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा, रोहित मोरे और गौतम के हिस्से दो-दो विकेट आए।
Created On :   29 Feb 2020 6:00 PM IST