रणजी ट्रॉफी : पहले दिन रेलवे के 8 विकेट पर 244 रन

Ranji Trophy: Railways 244 for 8 wickets on day one
रणजी ट्रॉफी : पहले दिन रेलवे के 8 विकेट पर 244 रन
रणजी ट्रॉफी : पहले दिन रेलवे के 8 विकेट पर 244 रन

मेरठ, 9 दिसम्बर (आईएएनएस)। रेलवे ने दिनेश मोर और नवनीत विर्क के अर्धशतकों की मदद से यहां जारी रणजी ट्रॉफी-2019-20 सीजन के राउंड 1 के ग्रुप-ए और बी- मैच में पहले दिन उत्तर प्रदेश के खिलाफ आठ विकेट पर 244 रन का स्कोर बना लिया।

स्टंप्स के समय मोर 129 गेंदों पर 13 चौके और एक छक्के की मदद से 89 और अमित मिश्रा दो रन बनाकर नाबाद लौटे। नवनीत ने 122 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 58 रन की पारी खेली। उनके अलावा अरिंदम घोष ने 42 और नितिन भिल्ले ने 18 रन बनाए।

उत्तर प्रदेश की ओर से यश दयाल ने अब तक तीन और कप्तान अंकित राजपू तथा शिवम मावी ने दो-दो जबकि सौरभ कुमार ने एक विकेट लिए हैं।

Created On :   9 Dec 2019 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story