क्रिकेट इतिहास में सबसे कम उम्र में कप्तान बने राशिद खान

rashid khan becomes youngest captain of cricket history
क्रिकेट इतिहास में सबसे कम उम्र में कप्तान बने राशिद खान
क्रिकेट इतिहास में सबसे कम उम्र में कप्तान बने राशिद खान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने अपनी फिरकी से वनडे और टी20 में नंबर 1 रैंकिंग हासिल करने के बाद क्रिकेट के इतिहास में एक और नया कीर्तिमान रच दिया है। वह वन-डे क्रिकेट इतिहास के सबसे युवा कप्तान बन गए हैं। उन्हें विश्व कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के लिए अफगानिस्तान टीम की कमान सौंपी गई है। राशिद की उम्र अभी 19 साल और 159 दिन है। उन्हें असगर स्टैनिकजई के स्थान पर कप्तानी की जिमीदारी सौंपी गई है। असगर इन दिनों अपेंडिक्स की सर्जरी के लिए जिम्बाब्वे के एक अस्पताल में भर्ती हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की प्रेस रिलीज के मुताबिक टीम के कप्तान असगर स्टेनेकजाई 10 दिनों तक मैदान से दूर रहेंगे।

बता दें कि राशिद ने कप्तानी का जिम्मा संभाल जिम्बाब्वे के टाटेंडा टायबू के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। जिन्हें 20 साल 358 दिन की उम्र में कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया था। भारत के सबसे कम उम्र में कप्तान बनने का रिकॉर्ड नवाब पटौदी के नाम है जिन्होंने 21 साल 77 दिन की उम्र में कप्तानी कि कमान संभाली थी। बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज 2-0 से अपने नाम करने करने के बाद अफगानिस्तान टीम के गेंदबाज राशिद खान को हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टी-20 गेंदबाजों की रैंकिंग में पहला स्थान दिया गया था। इससे पहली राशिद भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ संयुक्त रूप से वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर थे।

क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे युवा कप्तान :
1-राशिद खान (अफगानिस्तान) – 19 साल 159 दिन
2-रोडनी ट्रॉट (बरमूडा) – 20 साल 332 दिन
3-राजिन सलेह (बांग्लादेश) – 20 साल 297 दिन
4-तेतेंदा टैबू (जिम्बाब्वे) – 20 साल 342 दिन
5-नवाब पटौदी (भारत) – 21 साल 77 दिन

 

Created On :   26 Feb 2018 6:22 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story