रविंद्र जडेजा ने लगाए 1 ओवर में 6 छक्के, खेली 154 रन की ताबड़तोड़ पारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने एक घरेलू टूर्नामेंट में शुक्रवार को 1 ओवर में 6 छक्के लगाते हुए इतिहास रच दिया है। जडेजा ने सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन के इंटर-डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में खेले गए एक मैच में 6 गेंद पर 6 लगाकर तहलका मचा दिया। इस मैच में जडेजा ने सिर्फ 69 गेंदें खेलकर 154 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस पारी की बदौलत जडेजा की टीम ने शानदार जीत दर्ज की।
T-20 क्रिकेट का यह मैच सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन के "B" मैदान पर सौराष्ट्र की एक अन्य टीम अमरेली के खिलाफ खेला गया। अमरेली के खिलाफ इस मैच में जडेजा ने विपक्षी टीम के ऑफ-स्पिन गेंदबाज नीलम वामजा के एक ही ओवर में लगातार 6 छक्के जड़ दिए। जामनगर की पारी के 15वें ओवर में जब ऑफ स्पिन गेंदबाज नीलम वामजा ने बोलिंग की, तो जड्डू ने उनकी हर गेंद को बाउंड्री लाइन से बाहर का रास्ता दिखाया। इस तरह निलाम ने अपने सिर्फ 2 ही ओवर में 48 रन लुटा दिए। जडेजा ने अपनी 154 रन की इस बेमिसाल पारी में कुल 15 चौके और 10 छक्के जड़े।
रविंद्र जडेजा की इस विस्फोटक पारी के चलते जामनगर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 239 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा दिया। जडेजा की इस पारी के बाद मिले 240 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी अमरेली की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 119 रन पर ही ढेर हो गई। इसके साथ ही जामनगर ने अमरेली पर 121 रन के अंतर से विशाल जीत दर्ज की। जडेजा अपनी पारी में नाबाद नहीं रह सके, वे मैच के आखिरी ओवर से पहले ही रन आउट हो गए।
बता दें इन दिनों सीमित ओवर क्रिकेट में भारतीय टीम से बाहर चल रहे जडेजा ने इस घरेलू मैच में अपनी टीम जामनगर के लिए ओपन किया था। वह टीम के दूसरे बल्लेबाज दिव्यराज के साथ ओपन करने आए और यहां वह मैच की शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में दिखाई दिए। गौरतलब है कि पिछले साल जब जडेजा को इसी तरह भारतीय वनडे टीम में नहीं चुना गया था तो उन्होंने रणजी ट्रॉफी के एक मैच में दोहरा शतक जड़ दिया था। साथ ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तीन तिहरे शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी जडेजा के नाम ही दर्ज है।
Created On :   15 Dec 2017 11:50 PM IST