आखिरी टेस्ट में जड़ेजा की जगह खेलेगा ये खिलाड़ी, 30 वनडे में लिए हैं 35 विकेट

ravindra jadeja will be replaced by axar patel in third last match
आखिरी टेस्ट में जड़ेजा की जगह खेलेगा ये खिलाड़ी, 30 वनडे में लिए हैं 35 विकेट
आखिरी टेस्ट में जड़ेजा की जगह खेलेगा ये खिलाड़ी, 30 वनडे में लिए हैं 35 विकेट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत-श्रीलंका के बीच आखिरी टेस्ट मैच 12 अगस्त से पल्लेकल में खेला जाएगा। इस टेस्ट में भारत की शानदार स्पिनर और दूसरे टेस्ट में 7 विकेट लेने वाले रवींद्र जड़ेजा बैन के कारण नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह अब अक्षर पटेल को खिलाया जा सकता है। अक्षर को टीम में टॉप-12 में रखा गया है। अगर अक्षर इस मैच में खेलते हैं, तो ये उनके टेस्ट करियर का पहला मैच होगा। इस बात की जानकारी BCCI के एक्टिंग सेक्रेटरी अमिताभ चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि "अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने 12 अगस्त से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट के लिए जड़ेजा की जगह अक्षर पटेल को सिलेक्ट किया है।"

30 वनडे में 35 विकेट ले चुके हैं अक्षर

अक्षर पटेल ने अब तक 30 वनडे मैच खेले हैं और वो अब तक 35 विकेट ले चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने 7 टी-20 मैच में 7 विकेट झटके हैं। ऐसे में अगर अक्षर आखिरी टेस्ट में खेलते हैं, तो उनसे उम्मीद की जा सकती है कि वो अपने डेब्यू मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। अभी तक अक्षर "भारत-A" टीम का हिस्सा थे। भारत-A ने मंगलवार को ही साउथ अफ्रिका-A को हराकर ट्राएंगुलर सीरीज पर कब्जा किया है। अक्षर ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच अक्टूबर 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। 

जड़ेजा पर क्यों लगा है बैन

दरअसल, दूसरे टेस्ट में जड़ेजा ने बॉलिंग के दौरान श्रीलंकाई बैट्समैन दिमुथ करुणारत्ने पर फालतू में ही बॉल थ्रो की थी, जबकि वो क्रीज पर ही थे। ICC ने जड़ेजा की इस हरकत को अपने एक सेक्शन के उल्लंघन का दोषी पाया है। इसके तहत गलत या अनावश्यक तरीके से किसी भी खिलाड़ी, समर्थक, अंपायर या मैच रेफरी की तरफ बॉल या कुछ और चीज फेंकना गलत है। 

Created On :   9 Aug 2017 3:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story