बार्सिलोना को राहत, ट्रेनिंग पर लौटे लियोनेल मेसी

Relief to Barcelona, Lionel Messi returned to training
बार्सिलोना को राहत, ट्रेनिंग पर लौटे लियोनेल मेसी
बार्सिलोना को राहत, ट्रेनिंग पर लौटे लियोनेल मेसी
हाईलाइट
  • बार्सिलोना को राहत
  • ट्रेनिंग पर लौटे लियोनेल मेसी

बार्सिलोना, 8 सितंबर (आईएएनएस)। लियोनेल मेसी स्पेन के फुटबाल क्लब बाíसलोना के साथ ट्रेनिंग पर लौट आए हैं।

इससे पहले मेसी ने क्लब छोड़ने की मंशा जाहिर की थी और क्लब के साथ ट्रेनिंग नहीं कर रहे थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, मेसी ने 20 अगस्त को क्लब की ट्रेनिंग से पहले पीसीआर टेस्ट भी नहीं कराया था और क्लब के नए कोच रोनाल्ड कोएमैन के साथ ट्रेनिंग भी नहीं की थी।

चार सितंबर को हालांकि स्ट्राइकर ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि वह 2020-21 सीजन तक बार्सिलोना में ही रहेंगे। मेसी का यह बयान तब आया था जब बार्सिलोना ने साफ कह दिया था कि मेसी को जाने से पहले रिलीज क्लॉज के मुताबिक 70 करोड़ यूरो देने होंगे जबकि मेसी का कहना था कि उनके करार में जो क्लॉज है वो उन्हें बिनी किसी रकम अदाएगी के जाने की इजाजत देता है।

वीडियो में मेसी ने कहा था कि वह खुश नहीं है लेकिन वह अपने करार का आखिरी साल क्लब में निकालेंगे क्योंकि वह क्लब के खिलाफ कोर्ट में नहीं जाना चाहते।

एकेयू/जेएनएस

Created On :   8 Sept 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story