रियल मेड्रिड से हार के बाद एस्पानियोल पर रेलीगेशन खतरा
मेड्रिड, 29 जून (आईएएनएस)। स्पेनिश लीग ला लीगा में लगातार तीसरी हार झेलने के बाद एस्पानियोल क्लब पर लीग से रेलीगेशन का खतरा मंडराने लगा है। एस्पानियोल को घर में खेले गए एक मुकाबले में रियल मेड्रिड से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, छह राउंड के अभी मैच बाकी है जबकि एस्पानियोल अंकतालिका में सबसे नीचे है।
रियल बेतिस से 0-1 से हारने के बाद एस्पानियोल ने अपने मुख्य कोच अबेलाडरे को बर्खास्त कर दिया था। लेकिन नवनियुक्त कोच फ्रांसिस्को रुफेटे भी रविवार को अपने पहले मैच में एस्पानियोल को जीत की पटरी पर नहीं ला सके।
मैच में एकमात्र गोल करीम बेंजेमा ने शानदार बैकपास की मदद से पहले हाफ में किया। इसके चार मिनट बाद ही चाइनीज फॉरवर्ड एस्पानियोल को बराबरी दिलाने से चूक गए।
इस जीत के बाद रियल मेड्रिड 71 अंकों के साथ अंकतालिका में टॉप पर है और वह अपने चिर प्रतिद्वंद्वी बार्सिलोना से दो अंक आगे है।
- -आईएएनएस
Created On :   29 Jun 2020 4:30 PM IST