क्लब क्रिकेट: रिद्धिमान साहा ने 510 की स्ट्राइक रेट से 20 गेंदों में जड़ा शतक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने ने आइपीएल 2018 शुरू होने से पहले ही अपने बल्ले का कमाल दिखा दिया। साहा ने जेसी मुखर्जी टी20 ट्रॉफी के मुकाबले में मोहन बागान क्लब की ओर से टी20 क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक जड़ने का हैरतअंगेज कारनामा किया है। उन्होंने मैच में ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए केवल 20 गेंदों में सेंचुरी पूरी कर ली। बता दें कि एक क्रिकेट मैच में किसी बल्लेबाज को शतक जड़ने के लिए कम से कम 17 गेंदों की जरूरत होती है और साहा ने यह कारनामा 20 गेंदों में पूरा कर दिखाया। साहा ने इस मैच में 510 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। यह मैच जेसी मुखर्जी टी20 ट्रॉफी का हिस्सा था जो कालीघाट में खेला गया।
"पहली गेंद से ही लग गया था कि हिट कर सकता हूं"
मैच मोहन बागान और बंगाल नागपुर रेलवे (बीएनआर) की टीमों के बीच कालीघाट ग्राउंड पर मैच खेला गया। बीएनआर ने 151 रन बनाए। मोहन बागान की टीम ने महज 7 ओवर में ये टारगेट हासिल कर लिया। साहा ने मात्र 12 गेंदों में पचास पूरा कर लिया था, इसके लिए उन्होंने 4 छक्के और 4 चौके लगाए थे। इसके अलावा मोहन बगान के कप्तान सुभोमोय दास ने भी 22 गेंदों पर 43 रनों की नााबाद पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों की विस्फोटक पारियों का ही नतीजा था कि मोहन बगान की टीम ने 151 के लक्ष्य को महज 7 ओवरो में ही बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। साहा ने अपनी इस तूफानी पारी के बाद कहा, "मैच की पहली गेंद ही मेरे बल्ले के बीचों बीच लगी, मुझे तभी से यह लग गया था कि मैं हिट कर सकता हूं और मैंने ऐसा ही किया।"
IPL फाइनल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं साहा
33 वर्षीय साहा को IPL के 11वें संसकरण में सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 करोड़ की भारी-भरकम राशि में खरीदा था। उनकी इस पारी के बाद उनकी टीम के आत्मविश्वास में भी वृद्धि हुई होगी। बता दें बंगाल के इस खिलाड़ी को टेस्ट मत्चों का स्पेशलिस्ट मन जाता है, साहा ने अभी तक एक भी अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच नहीं खेला है। साहा ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 32 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1164 रण बनाए हैं। बता दें साहा अभी तक भारतीय टेस्ट टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ही खेलते रहे हैं। वनडे टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें इसी तरह की पारियों की जरुरत होगी। उनके नाम IPL में भी एक शतक है। ये शतक उन्होंने 2014 के फाइनल में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लगाया था। IPL फाइनल में शतक लगाने वाले साहा पहले बैट्समैन हैं।
Created On :   24 March 2018 6:02 PM IST