रोबिन सिंह ने शास्त्री को कठघरे में खड़ा किया

Robin Singh puts Shastri in the dock
रोबिन सिंह ने शास्त्री को कठघरे में खड़ा किया
रोबिन सिंह ने शास्त्री को कठघरे में खड़ा किया
हाईलाइट
  • रोबिन ने अंग्रेजी अखबार द हिंदू से कहा
  • मौजूदा कोच के रहते
  • भारत लगतार दो वनडे विश्व कप और टी-20 विश्व कप में सेमीफाइनल में हारी है
  • पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी रोबिन सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री पर सवाल उठाते हुए कहा है कि टीम उनके रहते हुए आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट्स में सेमीफाइनल में हारी है और इसलिए उस पद पर बदलाव की जरूरत है
नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी रोबिन सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री पर सवाल उठाते हुए कहा है कि टीम उनके रहते हुए आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट्स में सेमीफाइनल में हारी है और इसलिए उस पद पर बदलाव की जरूरत है।

रोबिन ने अंग्रेजी अखबार द हिंदू से कहा, मौजूदा कोच के रहते, भारत लगतार दो वनडे विश्व कप और टी-20 विश्व कप में सेमीफाइनल में हारी है।

रोबिन ने कहा, अब समय है कि 2023 विश्व कप की तैयारी की जाए और टीम में बदलाव अच्छा होगा।

भारत को 2015 सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया से हार मिली थी और तब शास्त्री टीम के निदेशक थे जबकि इसी साल हुए विश्व कप में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों मात मिली और शास्त्री इस समय मुख्य कोच की भूमिका में हैं।

रोबिन ने भारतीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन दिया है। वह पहले भी टीम के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं। रोबिन 2007 से लेकर 2009 तक टीम के फील्डिंग कोच थे। भारत ने जब महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में पहला टी-20 विश्व कप जीता था तब रोबिन टीम का हिस्सा थे।

टीम के मुख्य कोच और सपोर्ट स्टाफ को चुनने की जिम्मेदारी कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ और शांथा रंगास्वामी की तीन सदस्यीय नई क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) को सौंपी गई है।

--आईएएनएस

Created On :   29 July 2019 6:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story