गाय का दूध निकालते फेडरर का पुराना वीडियो वायरल, सहवाग ने यूं लिए मजे

Rodger Federers video of pull out Cows Milk
गाय का दूध निकालते फेडरर का पुराना वीडियो वायरल, सहवाग ने यूं लिए मजे
गाय का दूध निकालते फेडरर का पुराना वीडियो वायरल, सहवाग ने यूं लिए मजे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेनिस स्टार रोजर फेडरर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फेडरर गाय का दूध निकालने की कोशिश कर रहे हैं। चेहरे पर हंसी लेकिन मन में डर लिए फेडरर गाय के करीब तो जाते हैं लेकिन जैसे ही दूध निकालने की कोशिश करते हैं गाय लात मार देती है। हालांकि फेडरर गाय की इस लात से बच तो जाते हैं लेकिन बड़े-बड़े धुरंधरों को टेनिस कोर्ट में हराने वाले सितारे को गाय के आगे हारना पड़ता है।

इस वीडियो से एक तस्वीर ट्वीटर पर पोस्ट कर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी फेडरर के मजे लिए हैं। वीरेंद्र सहवाग की नज़र वैसे तो हर एक खिलाडी, सेलिब्रिटीज़ पर रहती है। लेकिन इस बार उनकी नजर पड़ी रोजर फेडरर पर। सहवाग ने सोशल मीडिया पर रोजर फेडरर के 'गाय प्रेम' के बारे में बताया है। उन्होंने लिखा, ''Cow love of the legend Roger Federer. So wonderful to see''

vnb

सहवाग ने गाय का दूध निकालने की तस्वीर के अलावा फेडरर का गाय प्रेम बताते हुए कई अन्य तस्वीरे भी ट्वीटर पर पोस्ट की हैं। दो तस्वीरों में तो टेनिस कोर्ट में भी वे गाय के साथ दिखाई दे रहे हैं। बहरहाल, फेडरर का गाय प्रेम तो इन तस्वीरों और वीडियो से जाहिर होता है लेकिन पुराने वीडियो में गाय का दूध निकालने में नाकामयाब रहे फेडरर अब ये कला सीख पाए हैं या नहीं, ये केवल वे ही बता सकते हैं। वैसे उनसे पहले यह खबर आपको वीरेन्द्र सहवाग के ट्वीट से भी मिल सकती है क्योंकि सहवाग एक बार जिसके पीछे पड़ते हैं तो लम्बे समय तक उसे छोड़ते नहीं।

Created On :   22 July 2017 6:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story