- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Roger Federe and Rafael Nadal enters the second round in US open
दैनिक भास्कर हिंदी: #USOpen: 19 साल के लड़के से करीब ढाई घंटे तक लड़ने के बाद सेकंड राउंड में पहुंचे फेडरर, नडाल की भी एंट्री

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस साल के चौथे और आखिरी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट US open के सेकंड राउंड में हाल ही में विंबलडन जीत चुके स्विश खिलाड़ी रोजर फेडरर सेकंड राउंड में पहुंच गए हैं। पहले राउंड में उनका मुकाबला अमेरिकी खिलाड़ी फ्रांसेस टियाफोए के साथ करीब ढाई घंटे तक चला। आखिरकार 5 सेट खेलने के बाद फेडरर ने 19 साल के टियाफोए को मात दे दी। उनके साथ ही दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी राफेल नडाल ने भी सेकंड राउंड में एंट्री कर ली है। स्पेन के नडाल ने पहले राउंड में सर्बिया के दुसान लाजोविक को 7-6, 6-2 और 6-2 से मात दी।
19 साल के लड़के से करीब ढाई घंटे तक लड़े फेडरर
दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी रह चुके फेडरर के लिए पहले राउंड में जीतना कोई आसान काम नहीं था। सिर्फ 19 साल के अमेरिकी खिलाड़ी टियाफोए ने उन्हें अच्छी खासी चुनौती दी और पहले राउंड में टियाफोए को हराने में फेडरर के पसीने छूट गए। करीब 2 घंटे 24 मिनट तक दोनों के बीच मुकाबला चलता रहा। आखिरकार फेडरर ने 5 सेटों में टियाफोए को 4-6, 6-2, 6-1, 1-6 और 6-4 से मात दे दी और सेकंड राउंड में पहुंच गए।
सेकंड राउंड में नडाल का सामना जापानी खिलाड़ी से
पहले राउंड में लाजोविक को हराने के बाद अब सेकंड राउंड में नडाल का सामना जापान के टारो डेनियल से होगा। टारो ने इस टूर्नामेंट में अमेरिका के टॉमी पॉल को 6-1, 4-6, 4-6, 6-2, 6-2 से हराया है। पहले राउंड में जीतने के बाद नडाल ने कहा कि पहले सेट में मुश्किल होने के बाद दूसरे और तीसरे सीट में मैंने आसानी से जीत हासिल कर ली। उन्होंने कहा कि पहला राउंड किसी के लिए भी आसान नहीं होता, क्योंकि इस दौरान आप नर्वस रहते हैं। हालांकि इसके बाद के सभी मैच अच्छे होते हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अगर ऐसा होता तो शायद फिर से नंबर-1 खिलाड़ी नहीं बन पाते राफेल नडाल ?
दैनिक भास्कर हिंदी: सिनसिनाटी ओपन: फ्रांस के गास्केट को 15वीं बार हराकर प्री-क्वार्टर में पहुंचे राफेल नडाल
दैनिक भास्कर हिंदी: US ओपन में पहली बार भारत की अगुवाई करेंगी साइना नेहवाल
दैनिक भास्कर हिंदी: 19 ग्रैंड स्लैम के विजेता फेडरर के ये हैं 'ऑफ़ कोर्ट' Facts, नहीं जानते होंगे आप
दैनिक भास्कर हिंदी: Wimbledon 2017 : मारिन सिलिक को हराकर फेडरर चैंपियन, 19वां ग्रैंड स्लैम किया अपने नाम