Wimbledon 2018 : फेडरर और सेरेना क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, नडाल भी जीते

Roger Fedrer advances to the quarterfinals of wimbledon open 2018
Wimbledon 2018 : फेडरर और सेरेना क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, नडाल भी जीते
Wimbledon 2018 : फेडरर और सेरेना क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, नडाल भी जीते

डिजिटल डेस्क, लंदन। अपने 20वें विंबलडन में खेल रहे दुनिया के नंबर दो टेनिस खिलाड़ी और मौजूदा चैंपियन स्विट्ज़रलैंड के रोजर फेडरर ने सोमवार को अपने चौथे दौर के मैच में फ्रांस के एड्रियन मानारिनो को सीधे सेटों में 6-0, 7-5, 6-4 से हरा दिया। इस जीत से शीर्ष वरीयता प्राप्त फेडरर विंबलडन ओपन में पुरुष एकल के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए। यह उनका विंबलडन का 16वां क्वार्टरफाइनल होगा। क्वार्टरफाइनल में उनका मुकाबला केविन एंडरसन से होगा। वहीं राफेल नडाल भी 2011 के बाद पहली बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने जिरी वेस्ले को 6-3, 6-3, 6-4 से हराकर अंतिम आठ में अपनी जगह पक्की की है। उधर, महिला सिंगल्स में सेरेना विलियम्स ने भी अंतिम आठ में अपनी जगह बना ली है।

 

 

एक घंटे 45 मिनट तक चले इस मैच में एड्रियन पहले सेट में फेडरर के सामने कोई चुनौती पेश नहीं कर सके। हालांकि दूसरे सेट में फेडरर को थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दूसरे सेट में एड्रियन ने फेडरर के खिलाफ ब्रेक पाइंट हासिल किया और वह फेडरर के खिलाफ इस टूर्नामेंट में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने। इसके बावजूद फेडरर ने दूसरा सेट भी जीत लिया। वहीं तीसरे सेट में फेडरर ने एक बार फिर अपना शानदार खेल दिखाते हुए एड्रियन को हरा दिया।

क्वार्टरफाइनल में अब फेडरर का सामना केविन एंडरसन से होगा। सोमवार को खेले गए मुकाबले में केविन एंडरसन ने गेल मोनफिल्स को 7-6(4), 7-6(2), 5-7, 7-6(4) से हरा दिया।  केविन एंडरसन ने पहली बार आंतिम आठ में जगह बनाई है। जबकि फेडरर रिकॉर्ड आठ बार विंबलडन जीत चुके हैं। उन्होंने पिछले साल क्रोएशिया के सिलिच को हराकर यह खिताब जीता था। फेडरर अपने पिछले 16 विंबलडन में से 15 बार क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुके हैं। इसी के साथ फेडरर ने अभी तक टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं हारा है। उन्होंने लगातार 32 सेट जीते हैं और अपने ही लगातार 34 सेटों के जीत के रिकॉर्ड को तोड़ने की दहलीज पर खड़े हैं। यह रिकॉर्ड उन्होंने विंबलडन 2005 के तीसरे राउंड से लेकर विंबलडन 2006 के फाइनल तक बनाया था।

एक अन्य मुकाबले में 11वीं वरीयता प्राप्त निशिकोरी ने गुल्बिस को एक कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-5 टाई ब्रेकर), 7-6 (12-10 टाई ब्रेकर), 6-1 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली हैए। वहीं 9वीं वरीयता प्राप्त जॉन इस्नर ने ग्रीस के स्टेफनोस को 6-4, 7-6 (10-8 टाई ब्रेकर), 7-6 (7-4 टाई ब्रेकर) से हराकर अंतिम 8 में जगह बनाई।

वहीं महिला सिंग्ल्स में एक और उलटफेर में 20वीं वरीयता प्राप्त बर्टेन्स ने 7वीं वरीयता प्राप्त प्लिसकोवा को 6-3, 7-6 (7-1 टाई ब्रेकर) से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इस हार के साथ महिला सिंग्ल्स में शीर्ष वरीयता प्राप्त सभी दस खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। वहीं सेरेना विलियम्स ने रूस की रोदिना को 6-2, 6-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल का टिकट पक्का कर लिया।

एक अन्य मैच में जर्मनी की कर्बर ने स्विट्जरलैंड की बेनचिच को हरा दिया। वहीं 12वीं वरीयता प्राप्त ओस्टापेंको, बेलारुस की सैसनोविच को 7-6 (7-4 टाई ब्रेकर), 6-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई। 

Created On :   9 July 2018 5:54 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story