वर्ल्ड नंबर-1 हालेप ने फाइनल मैच में स्टीफंस को हराकर जीता रोजर्स कप

वर्ल्ड नंबर-1 हालेप ने फाइनल मैच में स्टीफंस को हराकर जीता रोजर्स कप
वर्ल्ड नंबर-1 हालेप ने फाइनल मैच में स्टीफंस को हराकर जीता रोजर्स कप
हाईलाइट
  • टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने जीता रोजर्स कप।
  • हालेप ने महिला एकल वर्ग के फाइनल में अमेरिका की स्लोआने स्टीफंस को हराया।

डिजिटल डेस्क। वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने एक बार फिर अपनी क्षमता को साबित करते हुए रोजर्स कप जीत लिया है। रोमानिया की 26 साल की हालेप ने महिला एकल वर्ग के फाइनल में अमेरिका की वर्ल्ड नंबर-3 स्लोआने स्टीफंस को हराया और लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीए मॉन्ट्रियल क्राउन अपने नाम किया। रविवार को 1 घंटे 45 मिनट तक चले इस खिताबी मुकाबले में हालेप ने स्टीफंस को 7-6 (6), 3-6, 6-4 से मात देकर जीत हासिल की।

सिमोना हालेप ने इस साल तीसरा खिताब अपने नाम किया है। इसी के साथ यह उनके करियर का 18वां टाइटल है। 2018 में हालेप ने अब तक 42 मुकाबले जीते हैं, जबकि 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

हालेप डब्ल्यूटीए रैंकिंग में वर्तमान की वर्ल्ड नंबर 1 खिलाड़ी हैं। उन्हें यह रैंकिंग पहली बार अक्टूबर 2017 में हासिल हुई थी। इससे पहले हालेप ने 2012 के अंत तक दुनिया की टॉप 50 रैंकिंग में अपना नाम दर्ज करवाया था। अगस्त 2013 में वे डब्ल्यूटीए रैंकिंग में टॉप 20 तक पहुंची थीं। इसके बाद उन्होंने जनवरी 2014 में टॉप 10 में जगह बनाई। हालेप ने 2013 में अपना पहला 6 डब्ल्यूटीए खिताब जीता था। 

Created On :   13 Aug 2018 5:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story