भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज, रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं ये रिकॉर्ड
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच शनिवार से वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच हैदराबाद में खेला जाएगा। भारतीय टीम को टी20 में हराने के बाद कंगारू टीम पूरे जोश में है। वहीं भारतीय टीम भी वनडे में कोई चूक नहीं करेगी। क्रिकेट में हर दिन नए रिकॉर्ड बनते और टूटते है। वैसे ही पहले मैच में सबकी नजर रोहित शर्मा पर रहेगी। रोहित वनडे सीरीज में चार खास रिकॉर्ड्स तोड़ने के बिल्कुल करीब है।
आइए नजर डालते है उन रिकॉर्ड्स पर-
इस लिस्ट में सबसे कूल प्लेयर महेंद्र सिंह धोनी का भी नाम है। रोहित धोनी के रिकॉर्ड तोड़ने के भी करीब है। एमएस धोनी ने अबतक वनडे में 215 छक्के जड़े है। वहीं रोहित शर्मा ने नाम 214 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के रिकॉर्ड तोड़ने के भी बेहद करीब है। भारतीय ओपनर शर्मा को वनडे में 8000 रन पूरे करने लिए 192 रन चाहिए। फिलहाल 195 वनडे पारियों में 7808 रन बना चुके हैं। अगर रोहित 5 पारियों से कम में ये आंकड़ा पूरा कर लेते हैं तो 8000 के आंकड़े तक सबसे तेज पहुंचने के मामले में तीसरे स्थान पर मौजूद गांगुली को पीछे छोड़ देंगे। सौरव गांगुली ने 200 पारियों में 8000 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिये के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैचों में सर्वाधिक रन बनाने की लिस्ट में दूसरे पायदान पर है। रोहित शर्मा को रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 387 रनों की जरूरत है। शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 31 मैचों में 1778 रन बना चुके हैं।
सचिन तेंदुलकर के नाम भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच में सर्वाधित शतक लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 71 मैचों में 9 शतक लगाए है। वहीं रोहित ने अबतक 31 मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 शतक जड़े है। रोहित सीरीज में 3 शतक मार सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
Created On :   2 March 2019 11:05 AM IST