11 साल बाद उसी धरती पर पहुंचे रोहित जहां से की थी वन-डे करियर की शुरुआत

Rohit Sharma Remembers International Debut on Landing in Ireland
11 साल बाद उसी धरती पर पहुंचे रोहित जहां से की थी वन-डे करियर की शुरुआत
11 साल बाद उसी धरती पर पहुंचे रोहित जहां से की थी वन-डे करियर की शुरुआत
हाईलाइट
  • 11 साल बाद एक बार फिर उसी धरती पर पहुंचे हैं जहां से उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेटर करियर की शुरुआत की थी।
  • रोहित इन दिनों टीम इंडिया के साथ आयरलैंड में हैं।
  • रोहित शर्मा ने 23 जून 2007 के दिन ही भारत के लिए अपना डेब्यू मैच खेला था

डिजिटल डेस्क, डब्लिन । वन-डे क्रिकेट में टीम इंडिया के उप कप्तान रोहित शर्मा ने 11 साल पहले की यादें ताजा करते हुए एक फोटो अपने फैंस के साथ शेयर की हैं। रोहित इन दिनों टीम इंडिया के साथ आयरलैंड में हैं। जहां पहुंचते ही रोहित ने 11 साल पहले की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की और इस बात की जानकारी दी कि संयोगवश वो ठीक 11 साल बाद एक बार फिर उसी धरती पर पहुंचे हैं जहां से उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेटर करियर की शुरुआत की थी। 

11 साल पहले...

आयरलैंड में दो टी-20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए टीम के साथ जैसे ही रोहित शर्मा आयरलैंड पहुंचे तो उन्हें 11 साल पहले का वो लम्हा याद आ गया जब उन्होंने पहली बार टीम इंडिया की नीली जर्सी पहनी थी। रोहित शर्मा ने 23 जून 2007 के दिन ही भारत के लिए अपना डेब्यू मैच खेला था और अब इसे अजीब इत्तेफाक ही कहेंगे कि वो 11 साल बाद एक बार फिर उसी दिन उस धरती पर पहुंचे जहां से उन्होंने शुरुआत की थी। रोहित ने 11 साल पुरानी यादों को ताजा करते हुए एक फोटो शेयर की है जिसके कैप्शन में रोहित ने लिखा "जिंदगी एक गोल घेरे की तरह चलती है। आज ही के दिन उस साल (2007) मैंने भारत के लिए डेब्यू मैच खेला था और अब एकबार फिर मैं वहीं हूं जहां से सब शुरू हुआ था। #आयरलैंड"। इस फोटो में रोहित के अलावा दिनेश कार्तिक, रॉबिन उथप्पा और गौतम गंभीर भी नजर आ रहे हैं, हालांकि अपने करियर के पहले मैच में रोहित शर्मा को बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था। भारत ने वो मैच 9 विकेट से जीत लिया था।

वन-डे में रोहित का शानदार रिकॉर्ड 

रोहित शर्मा वन-डे क्रिकेट में दुनिया के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक हैं और उनके नाम तीन-तीन दोहरे शतक दर्ज हैं। रोहित दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम तीन दोहरे शतक हैं। रोहित ने अभी तक 180 मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम 6594 रन दर्ज हैं।

Created On :   25 Jun 2018 12:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story