रोनाल्डिन्हो की नजरबंदी खत्म करने की अपील खारिज

Ronaldinhos appeal to end detention rejected
रोनाल्डिन्हो की नजरबंदी खत्म करने की अपील खारिज
रोनाल्डिन्हो की नजरबंदी खत्म करने की अपील खारिज
हाईलाइट
  • रोनाल्डिन्हो की नजरबंदी खत्म करने की अपील खारिज

अंससियन, 12 जुलाई (आईएएनएस)। ब्राजील के स्टार फुटबाल खिलाड़ी रोनल्डिन्हो द्वारा नजरबंदी खत्म करने की अपील को जज ने खारिज कर दिया गया है। अब रोनाल्डिन्हो को पैराग्वे में ही घर में कैद रहना होगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 40 साल के खिलाड़ी और उनके बड़े भाई रोबेटरे एसिस को दक्षिण अमेरिका देश में फर्जी पासपोर्ट के साथ घुसने के कारण पिछले एक महीने से नजरबंद कर रखा है।

अप्रैल में इन दोनों को 16 लाख डालर देने के बाद राजधानी के चार सितारा होटल में रखा गया था। स्थानीय मीडिया की मानें तो अपील खारिज होने के बाद इन दोनों को अगले छह महीने हिरासत में ही रहना पड़ेगा।

दोनों चार मार्च को बच्चों के चैरिटी मैच कार्यक्रम और एक किताब के प्रोमोशनल कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पैराग्वे आए थे।

इन दोनों ने हालांकि अपने ऊपर लगे आरोपों को यह कहते हुए खारिज किया था कि पासपोर्ट उन्हें असूनसियान आने पर तोहफे के तौर पर दिए गए थे।

Created On :   12 July 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story