टैक्स चोरी के मामले में रोनाल्डो दोषी करार, 2 साल की सजा

टैक्स चोरी के मामले में रोनाल्डो दोषी करार, 2 साल की सजा
टैक्स चोरी के मामले में रोनाल्डो दोषी करार, 2 साल की सजा
हाईलाइट
  • टैक्स चोरी के मामले में रोनाल्डो दोषी करार
  • रोनाल्डो को सुनाई गई 2 साल की सजा
  • 18.8 मिलियन का जुर्माना भी लगा
  • रोनाल्डो से पहले मेसी पर भी लग चुका है जुर्माना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पुर्तगाल के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर स्पैनिश टैक्स अथॉरटी ने 2 साल की सजा और 18.8 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो को टैक्स चोरी के मामले में ये सजा सुनाई गई है साथ ही जुर्माना लगाया है। रोनाल्डो पर आरोप है कि उन्होंने साल 2011 से 2014 के बीच रियाल मैड्रिड क्लब की ओर से खेलते हुए जानबूझकर अपनी कमाई कम दिखाई थी। टैक्स चोरी के मामले में सजा सुनाए जाने के बाद रोनाल्डो ने स्पेनिश टैक्स अथॉरिटी से समझौता करते हुए दो साल की जेल और एक अरब 44 करोड़ रुपये की जुर्माना देना स्वीकार लिया है। 

 

Image result for RONALDO TAX

 

टैक्स चोरी के मामले में रोनाल्डो दोषी करार 

 

स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को भले ही टैक्स चोरी के मामले में 2 साल की सजा सुनाई गई है लेकिन संभवत : उन्हें जेल नहीं जाना पड़ेगा। स्पेनिश कानून के मुताबिक पहली बार दो या दो साल से कम सजा पाने वाला शख्स जांच के दायरे में रहते हुए भी अपनी सजा काट सकता है। रोनाल्डो पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर हैं और वो फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड के भी स्टार खिलाड़ी हैं। खबरों के मुताबिक रोनाल्डो ने साल 2011 से 2014 के बीच अपने फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड से खेलते वक्त अपनी जो कमाई दिखाई थी उसमें 18.8 मिलियन डॉलर की टैक्स चोरी की गई थी और जांच के दौरान टैक्स की ये चोरी पकड़ी गई। रोनाल्डो ने जितने टैक्स की चोरी की थी उन पर उतना ही जुर्माना लगाया गया है। 

 

 

Image result for lionel messi

 

मेसी पर भी लग चुका है जुर्माना

 

अर्जेंटीना और बार्सिलोना के स्‍टार फुटबॉलर लियोनल मेसी को भी टैक्स चोरी के मामले में सजा सुनाई जा चुकी है। साल 2016 में मेसी को 4.7 मिलियन डॉलर के टैक्स चोरी के मामले में दोषी पाया गया था। तब उन्हें 21 महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी, हालांकि बाद में मेसी की सजा के बदले उन्हें 2 करोड़ रुपए जुर्माना चुकाने के निर्देश दिए गए थे तब मेसी ने कोर्ट में दलील थी कि उन्हें टैक्स चोरी के बारे में कोई जानकारी नहीं है और उन्होंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया है, मेसी ने टैक्स चोरी के मामले को उनके खिलाफ साजिश बताया था। 

Created On :   17 Jun 2018 8:14 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story