हर मैच जीतना चाहते हैं रोनाल्डो : रामसे

Ronaldo wants to win every match: Ramsay
हर मैच जीतना चाहते हैं रोनाल्डो : रामसे
हर मैच जीतना चाहते हैं रोनाल्डो : रामसे

लंदन, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। एरॉन रामसे हाल ही में इंग्लैंड के फुटबाल क्लब आर्सेनल से इटली के क्लब जुवेंतस में आए हैं और वह अपनी टीम के साथ क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तारीफ करने से थक नहीं रहे हैं।

रामसे का कहना है कि रोनाल्डो अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं।

रामसे ने इंस्टाग्राम पर गायक नियाल होरन के साथ बातचीत में कहा, वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं। वह पहले जिम में जाते हैं और फिर वह अपने रूटीन पर काम करते हैं और इसके बाद वह मैदान पर जाते हैं। वह विजेता हैं, हर मैच जीतना चाहते हैं, चाहे मैच कैसा भी हो। इसके बाद वह फ्रीकिक और बाकी चीजों का अभ्यास करते हैं।

उन्होंने कहा, वह कितने शानदार खिलाड़ी हैं यह बताने के लिए आपको मेरी जरूरत नहीं है। वह अविश्नीय खिलाड़ी हैं। खेल के इतिहास के सर्वकामिल महान खिलाड़ियों में से एक।

Created On :   11 April 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story