नाराज रवि शास्त्री को कोच पद के लिए सचिन ने मनाया

Sachin tendulkar convinced ravi shastri
नाराज रवि शास्त्री को कोच पद के लिए सचिन ने मनाया
नाराज रवि शास्त्री को कोच पद के लिए सचिन ने मनाया

टीम डिजिटल, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद से अनिल कुंबले के इस्तीफा देने के बाद रवि शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग समेत अन्य पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने आवेदन किया है। रवि शास्त्री ने बीसीसीआई से नाराजगी के चलते कोच पद के लिए आवेदन नहीं करने का मन बनाया था, लेकिन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने उन्हें आवेदन करने के लिए मना ही लिया।

गौरतलब हो कि रवि शास्त्री ने डायरेक्टर के रूप में करीब 2 साल तक टीम के साथ बेहतर प्रदर्शन किया था। इसके बावजूद पिछले साल नए कोच की नियुक्ति के वक्त जानबूझकर उनकी अनदेखी की गई थी। इसी बात से नाराज चल रहे रवि ने इस वर्ष आवेदन नहीं करने का विचार बनाया था, लेकिन सचिन ने उन्हें आवेदन करने के लिए मना ही लिया है। फिलहाल रवि शास्त्री लंदन में परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं।

Created On :   28 Jun 2017 7:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story