सचिन की बेटी 'सारा' को हो गया है इनसे प्यार, नाम नहीं जानना चाहेंगे आप? 

Sachin tendulkar daughter Sara tendulkar affairs with anant ambani
सचिन की बेटी 'सारा' को हो गया है इनसे प्यार, नाम नहीं जानना चाहेंगे आप? 
सचिन की बेटी 'सारा' को हो गया है इनसे प्यार, नाम नहीं जानना चाहेंगे आप? 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। किसी भी सेलिब्रेटी के लिए उसकी पर्सनल लाइफ कभी भी पर्सनल नहीं रहती। पहले तो मीडिया में खबरें जब तक पक्की न हो तब तक सामने नहीं आती थी, लेकिन सोशल मीडिया के आने के बाद से किसी भी सेलिब्रेटी की पर्सनल लाइफ को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ने लगती हैं। अब ऐसी ही एक अफवाह क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को लेकर भी उड़ रही है। सचिन की बेटी सारा को लेकर जो खबर आ रही है, वो ये है कि सारा अपना दिल किसी शख्स को दे बैठी है। हालांकि इस बात को लेकर अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि सारा तेंदुलकर को किसी से प्यार हो गया है। 

कौन है वो शख्स? 

सारा तेंदुलकर जिसे अपना दिल दे बैठी हैं, वो और कोई नहीं बल्कि देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी हैं। जी हां, मीडिया में यही कहा जा रहा है कि सारा तेंदुलकर और अनंत अंबानी के बीच अफेयर चल रहा है और दोनों को कई जगहों पर एक साथ स्पॉट भी किया गया है। जिसके बाद से ये कयास लगने शुरू हो गए हैं, कि सारा और अनंत के बीच प्यार की खिचड़ी पकनी शुरू हो गई है। 

अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रही हैं सारा

अनंत अंबानी से अफेयर की खबरों के पहले ये भी खबर आई थी, कि सारा जल्द ही शाहिद कपूर के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती है। हालांकि उनके पिता और गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन ने इस बात से साफ इनकार कर दिया था। सचिन ने साफ कर दिया था कि, सारा इस समय अपने करियर से ज्यादा अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रहीं हैं। 

सचिन भी कर चुके हैं अनंत की तारीफ

सचिन तेंदुलकर खुद भी अनंत की तारीफ कर चुके हैं। दरअसल, अनंत पहले काफी मोटे थे और उनके मोटापे की वजह से उन्हें लड़कियां भी रिजेक्ट कर देती थी। एक बार अमेरिका में एक लड़की ने अनंत को उनके मोटापे की वजह से रिजेक्ट कर दिया था। जिसके बाद अनंत ने करीब 70-80 किलो तक वजन कम कर लिया था। अनंत के वजन कम करने के बाद कई लोगों ने उनकी तारीफ की थी। तारीफ करने वालों में सचिन का नाम भी शामिल था।

Created On :   18 Sept 2017 11:05 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story