'भगवान' ने फुटओवर ब्रिज की मरम्मत के लिए 2 करोड़ रुपए दिए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर ने मुंबई में सभी रेलवे फुटओवर ब्रिज की मरम्मत के लिए 2 करोड़ रुपए देने का फैसला किया है। इसके लिए सचिन ने एमपी लोकल एरिया डेवलपमेंट स्कीम के फंड में 2 करोड़ रुपए दिए हैं। सचिन ने इस बारे में रेलवे मिनिस्टर पीयूष गोयल को लेटर लिखकर जानकारी दी है। सचिन ने पिछले महिने हुई एलफिंस्टन फुटओवर ब्रिज पर मची भगदड़ के बाद ये फैसला लिया है। इस भगदड़ में 23 लोगों की मौत हो गई थी।
रेलवे मिनिस्टर को लिखा लेटर
सचिन तेंदुलकर ने रेलवे मिनिस्टर पीयूष गोयल को लेटर लिख कर कहा है कि उन्होंने मुंबई सब अर्बन डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर से 2 करोड़ रुपए रखने को कहा है। सचिन ने इस लेटर में लिखा, वेस्टर्न रेलवे और सेंट्रल रेलवे को 1-1 करोड़ रुपए उनकी एमपी लोकल एरिया डेवलपमेंट स्कीम के फंड से सभी फुटओवर ब्रिज की मरम्मत के लिए दिए जाएंगे। उन्होंने आगे लिखा, हाल ही में एलफिंस्टन फुटओवर ब्रिज पर मची भगदड़ में कई निर्दोष लोगों की मौत हुई, जो दिल दुखाने वाली थी।
लाखों लोगों के लिए खुशियों वाली दिवाली नहीं रही
इस घटना का जिक्र करते हुए सचिन ने रेलवे मिनिस्टर को लिखे लेटर में कहा है कि, इस हादसे के बाद लाखों लोगों के लिए इस बार की दिवाली खुशियों वाली नहीं रही। उन्होंने आगे लिखा, भारत के किसी और जगह पर ऐसी घटना न हो, इसके लिए भारत के जिम्मेदार नागरिक के तौर पर हम सभी वह करेंगे, जो कर सकते हैं। बता दें कि देश के सभी सांसदों को हर साल एमपीएलडी स्कीम के तहत 5 करोड़ का फंड दिया जाता है, जिसका उपयोग वो अपने क्षेत्र में डेवलेपमेंट का काम कराने में कर सकते हैं।
क्या हुआ था एलफिंस्टन ब्रिज पर?
बीते 30 सितंबर को भारी बारिश के दौरान एलफिंस्टन रोड और परेल सब अर्बन स्टेशनों को जोड़ने वाले एलफिंस्टन फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ मच गई थी। इस स्टेशन पर अफवाह फैल गई थी कि बारिश की वजह से ब्रिज टूटने वाला है, जिसके बाद भगदड़ मची और 23 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। जबकि इस भगदड़ में कई लोग घायल हो गए थे।
Created On :   24 Oct 2017 12:44 PM IST