#HappyDiwali: सचिन ने दिवाली पर अपने फैंस को दिया 'स्पेशल मैसेज', सुना आपने? 

Sachin Tendulkar Has a Special Message For All This Diwali Watch Video
#HappyDiwali: सचिन ने दिवाली पर अपने फैंस को दिया 'स्पेशल मैसेज', सुना आपने? 
#HappyDiwali: सचिन ने दिवाली पर अपने फैंस को दिया 'स्पेशल मैसेज', सुना आपने? 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को अपने क्रिकेट फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दी। इसका एक वीडियो सचिन ने बुधवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर भी किया। इस वीडियो में सचिन ने दिवाली की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही सचिन ने "स्पेशल मैसेज" देते हुए कहा है कि इस त्यौहार पर आप अपने सीनियर सिटीजन और एनिमल्स का भी ध्यान रखें, ताकि उन्हें कोई नुकसान न हो। 

सचिन ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए सबसे पहले अपने फैंस को पूरे देश को दिवाली की शुभकामनाएं दी। इस वीडियो में सचिन ने कहा कि दिवाली टूगेदरनेस और अपने लोगों के साथ टाइम स्पेंड करने का त्यौहार है और मुझे पता है कि आप अपने दोस्तों के साथ बहुत सारा टाइम भी बिताएंगे और मजा भी करेंगे, लेकिन इस बीच अपने सीनियर सिटीजन और एनिमल्स का भी ध्यान रखें। 34 सेकंड के इस वीडियो में सचिन ने कहा कि, "आप सीनियर सिटीजन और एनिमल्स का भी ध्यान रखें। किसी को भी इससे कोई असुविधा न हो। आप दिवाली का मजा जरूर लें। हैप्पी दिवाली और सेफ दिवाली।" इस वीडियो को शेयर करते हुए सचिन ने कैप्शन दिया, "आप सभी को दिवाली की शुभकामनाएं! ये आप सभी के लिए अच्छा त्यौहार है। सेफ रहें और खुश रहें।" सचिन के इस वीडियो को अब तक 1500 से ज्यादा बार रीट्वीट और 15,000 से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है।

 

 

वहीं इंडियन टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी अपने फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने पहले ट्वीट में दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, "मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे। जय लक्ष्मी माता।" 

 

 

इसके अलावा टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी एक वीडियो शेयर करते हुए दिवाली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कोहली ने लोगों से रोशनी फैलाने की अपील की है। इस वीडियो में कोहली ने कैप्शन दिया, "इस दिवाली, चलो कुछ चीजें बदलते हैं।" इस वीडियो में कोहली ने मैसेज दिया है कि, "इस दिवाली रोशनी फैलाएं, न कि नॉइज़।" उनके इस ट्वीट को भी 2,000 बार रीट्वीट किया जा चुका है और 16,000 से ज्यादा यूजर इसे लाइक कर चुके हैं। 

 

 

 

इन सबके अलावा गौतम गंभीर ने एक बहुत ही स्पेशल तरीके से दिवाली की शुभकामनाएं दी। गंभीर ने ट्वीट किया, "इन ढेर दिवाली wishes में जिस्म तो है पर मैं रूह ढूँढ रहा हूँ, उपहारों के इस अंबार में PR तो है पर मैं Pyaar ढूँढ रहा हूँ।Happy Diwali,दिल से।"

 

 

 

Created On :   19 Oct 2017 10:45 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story