दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगा सचिन, कपिल समेत 50 सेलिब्रिटी का पुतला

Sachin Tendulkar, Kapil Dev, Milkha Singh in Madame Tussauds new delhi
दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगा सचिन, कपिल समेत 50 सेलिब्रिटी का पुतला
दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगा सचिन, कपिल समेत 50 सेलिब्रिटी का पुतला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सचिन तेंदूलकर, कपिल देव, मिल्खा सिंह और बेकहम समेत अन्य बड़े खिलाड़ियों के फैंस अब उनसे जब चाहें तब मिल सकते हैं। आप अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के साथ फोटो भी खिंचवा सकते हैं। आपको अपने चहेते खिलाड़ियों से मिलने के लिए कनॉट प्लेस स्थित रीगल सिनेमा के पास खुले मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम में जाना होगा। यहां इन सभी खिलाड़ियों के मोम के पुतले उनकी सिग्नेचर पोज के साथ मौजूद हैं।

 

शुक्रवार से खुल रहे मैडम तुसाद, नई दिल्ली में अलग-अलग क्षेत्रों की 50 हस्तियों को फिलहाल जगह मिली है। इन 50 हस्तियों में से कुछ खेल से संबंधित हैं, तो कुछ देशभक्त, शहीद, राजनीति और समाज सेवा से भी संबंध रखते हैं। खेल और फिल्मी दुनिया से हटकर इन हस्तियों में पीएम नरेंद्र मोदी, सचिन तेंडुलकर, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, भगत सिंह, महात्मा गांधी, प्रमुख हैं।

 

स्पेशल अंदाज में सचिन और कपिल

अपनी शतक पूरी करने के बाद सचिन तेंडुलकर जिस स्पेशल शैली के साथ जश्न मनाते हैं, ठीक उसी अंदाज में दोनों हाथ उठाए अभिवादन स्वीकार करते हुए सचिन को दिखाया गया है। कपिल को तेज गेंदबाजी एक्शन में और मेसी को मैदान में गेंद लेकर भागने की शैली में दिखाया गया है। उसेन बोल्ट को उनके सिग्नेचर पोज में दिखाया गया है।

 

ट्रैक पर मिल्खा की "उड़ान"

मैरी कॉम को बॉक्सिंग रिंग में दिखाया गया है। लारा को कंधे पर बल्ला लिए मुस्कुराता हुआ दिखाया गया है जबकि रोनाल्डो मैदान में गेंद के साथ खड़े दिखाए गए हैं। मिल्खा सिंह को ट्रैक पर "उड़ान" भरते हुए दिखाया गया है, जबकि बेकहम को सूट-बूट में गेंद को पैर के नीचे दबाए दिखाया गया है।

 

वहीं मैडम तुसाद दिल्ली में शामिल 50 हस्तियों में अधिकतर बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मी दुनिया के बड़े सितारे भी शामिल हैं। इनमें अमिताभ बच्चन, मर्लिन मुनरो, माइकल जैक्सन, सलमान खान, टॉम क्रूज, राज कपूर, रणबीर कपूर, कपिल शर्मा, अनिल कपूर, लेडी गागा, आशा भोंसले, विल स्मिथ, लियोनाड्रो डीकेप्रियो, माधुरी दीक्षित आदि शामिल हैं।

Created On :   30 Nov 2017 1:06 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story