पीएम नरेंद्र मोदी से मिले सचिन, बेटी, पत्नी के साथ फिल्म में दिखेंगे ये क्रिकेटर्स
![<![CDATA[Sachin Tendulkar to meet PM Narendra modi]]> <![CDATA[Sachin Tendulkar to meet PM Narendra modi]]>](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2017/05/sachin-tendulkar-to-meet-pm-narendra-modi-816_730X365.jpg)
टीम डिजिटल. खेल डेस्क. क्रिकेट मतलब सचिन तेंदुलकर सचिन मतलब क्रिकेट, कुछ दिनों पहले सचिन के कॅरियर पर बनी फिल्म का प्रोमो देखने मिला। अब जल्द ही उनकी फिल्म बडे़ पर्दे पर देखने मिलेगी। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे।
सचिन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म में व्यस्त है। सचिन के जीवन पर आधारित फिल्म 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' 26 मई को रीलीज होने वाली है। हालांकि, इस मुलाकात का कोई और मकसद भी था, यह अभी तक साफ नहीं हुआ है। सचिन राज्यसभा के सांसद भी है।
बता दें कि सचिन की फिल्म का निर्देशन जेम्स एर्स्किन ने किया है। इस फिल्म में सचिन के अलावा उनके पत्नी, बेटी, बेटी के साथ वीरेंद्र सहवाग और महेंद्र सिंह धोनी भी नजर आएंगे।
इससे पहले पीएम कई बार सचिन और क्रिकेट का जिक्र कर चुके है। सचिन 'कुशल भारत' यानी 'स्किल इंडिया' के ब्रांड एंबेसेडर भी हैं। साथ ही पीएम मोदी ने कहा था कि वो ज्यादा फिल्मे नहीं देखते, मगर उन्हें महापुरुषों के जीवन पर बनी फिल्में देखने का शौक है। सचिन की फिल्म का उनके फैन्स को बेसब्री से इंतजार है।
Created On :   19 May 2017 12:48 PM IST