जिसने करियर की पहली गेंद पर सचिन को किया आउट, अब इंडिया के लिए बनेगा सिरदर्द

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट के भगवान और टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर मैदान पर उतरते ही दुश्मनों के छक्के छुड़ा देते थे। उनकी बैटिंग स्टाईल और अनेक रिकार्ड्स के कारण उन्हें क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। उनका विकेट लेना विरोधी टीम के लिए बड़े टास्क की तरह होता था। जो सचिन का विकेट लेने में कामयाब हो जाता था, समझो वो विरोधी टीम का स्टार प्लेयर बन जाता था। परंतु एक क्रिकेटर ऐसा भी है, जिसने दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले सचिन को अपने टेस्ट करियर की पहली ही गेंद पर आउट कर दिया था। वही खिलाड़ी इंडियन टीम के खिलाफ होने वाली सीरीज के दौरान मैदान में उतरने वाला है और इंडिया के लिए सिरदर्द कारण भी बन सकता है।
इस क्रिकेटर का नाम स्टीव स्मिथ है जो फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान है। वे इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 सितंबर से होने वाले क्रिकेट मैचों की श्रृंखला में इंडियन टीम के लिए मुसीबत बन सकते हैं। बता दें कि इंडिया का ऑस्ट्रेलिया से 5 वनडे और तीन T20 मैचों के लिए मुकाबला होना है। जिसमें वनडे मैच 17 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच खेले जाएंगे तो साथ ही 7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक तीन T20 मैच होंगे।
कब किया था आउट
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने सचिन तेंदुलकर को 2013 में मोहाली में खेले गए इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के तीसरे मैच में अपनी पहली गेंद पर आउट कर दिया था। इस मैच में सचिन ने 37 रन बनाए थे। इस मैच में मुरली विजय ने 153 रन बनाकर टीम के लिए 499 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इस मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी।



Created On :   16 Sept 2017 8:50 PM IST