सचिन को 2011 विश्व कप सेमीफाइनल में एलबीडब्ल्यू देने के निर्णय पर कायम : गाउल्ड

Sachins decision to award LBW to 2011 World Cup semi-finalists: Gauld
सचिन को 2011 विश्व कप सेमीफाइनल में एलबीडब्ल्यू देने के निर्णय पर कायम : गाउल्ड
सचिन को 2011 विश्व कप सेमीफाइनल में एलबीडब्ल्यू देने के निर्णय पर कायम : गाउल्ड

लंदन, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। पूर्व अंपायर इयान गाउल्ड ने कहा है कि वह अभी भी विश्व कप-2011 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए सेमीफाइनल में सचिन तेंदुलकर को एलबीडब्ल्यू दिए जाने के अपने फैसले पर कायम हैं। गाउल्ड ने कहा कि जब सचिन द्वारा लिए गए रिव्यू में फैसला बदला गया तो वह उस पर विश्वास नहीं कर पाए थे।

गाउल्ड ने बीबीसी 5 लाइव स्पोर्ट से कहा, जब मैंने उन्हें मोहाली में आउट दिया था, मुझे लगा था कि वह आउट हैं। मैं आपको गारंटी दे सकता हूं कि अगर मैं उसे दोबारा देखूंगा तो मैं उसे आउट ही दूंगा। सचिन ने गंभीर से बात की और लग रहा था कि वह बाहर जाने वाले हैं। मुझे लगा शुक्र है लेकिन वह मुड़े और रिव्यू लिया और तब विश्व रुक गया।

गाउल्ड ने बताया, अंत में तीसरे अंपायर बिली बाउडन ने मुझे बताया कि गेंद लेग स्टम्प के बाहर जा रही है। मैं चाहता हूं कि आप अपना फैसला बदलें। मैं उनका बेहद सम्मान करता हूं, लेकिन मैं 90 फुट की स्क्रीन पर देख रहा जो मुझे बता रही है कि गेंद इंच के मार्जिन से लेग स्टम्प के बाहर जा रही है, इसलिए मुझे उनके विश्लेषण की जरूरत नहीं है, लेकिन मैंने उन्हें फिर नॉट आउट दिया।

उन्होंने कहा, इसके बाद मुझे डर लग रहा था कि कोई भी गेंद पैड पर न पड़े। मेरे पास साइमन टॉफेल थे। उन्होंने मुझसे कहा था कि उन्हें भी लगा था कि यह एलबीडब्ल्यू है।

Created On :   25 April 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story