डेब्यू मैच में शार्दुल को मिली 'सचिन' की यह खास जर्सी,  फैंस को नहीं आई पसंद 

sachins fan didnt like that shardul thakur wear 10 no. jersy
डेब्यू मैच में शार्दुल को मिली 'सचिन' की यह खास जर्सी,  फैंस को नहीं आई पसंद 
डेब्यू मैच में शार्दुल को मिली 'सचिन' की यह खास जर्सी,  फैंस को नहीं आई पसंद 

डिजिटल डेस्क, कोलंबो। अपने डेब्यू मैच में शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया की खास जर्सी में नजर आए। शार्दुल ने मैच के दौरान 10 नंबर की जर्सी पहनी थी। आपको बता दें कि 10 नंबर की जर्सी सचिन पहनते थे। सचिन के फैंस को यह बात बिलकुल पसंद नहीं आई कि कोई और खिलाड़ी इस जर्सी को पहने। 

गौरतलब है कि पिछले साल टीम से जुड़े शार्दुल को गुरूवार को श्रीलंका के खिलाफ टीम में डेब्यू करने का मौका मिला। वैसे तो हर युवा खिलाड़ी का यही सपना होता है कि उसे टीम इंडिया में खेलने का मौका मिले लेकिन शार्दुल के लिए यह दिन तब और खास हो गया जब उन्हें विश्व के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की 10 नंबर की जर्सी पहनने को मिली लेकिन उन्हें नहीं पता था सचिन के फैंस को यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगी। फैंस ने अपना गुस्सा ट्विटर पर जाहिर करना शुरू कर दिया।

नाराजगी जाहिर करते हुए ट्विटर पर एक फैन ने लिखा, "नंबर 10 की जर्सी सिर्फ सचिन की है।" सचिन के दूसरे फैन ने ट्वीट किया कि नंबर 10 की जर्सी सिर्फ एक जर्सी भर नहीं है। इसके साथ बहुतों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं। वहीं एक और फैन ने तो जर्सी को रिटायर करने की मांग करते हुए लिखा कि 10 नंबर की जर्सी को रिटायर कर देना चाहिए ताकि कोई और खिलाड़ी इसे न पहने।

Created On :   2 Sept 2017 12:16 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story