दुखद है कि मैं इस साल चेल्मसफोर्ड के लिए नहीं खेल पाऊंगा : सिडल
लंदन, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज पीटर सिडल इंग्लैंड की काउंटी एसेक्स के साथ करार 2021 तक के लिए टाल दिए जाने से दुखी हैं। उन्हें इस बात का दुख है कि वह इस साल क्लब के लिए नहीं खेल पाएंगे।
एसेक्स ने कहा कि सिडल 2020 में टीम के साथ नहीं खेल पाएंगे बल्कि उनके करार को 2021 तक के लिए टाल दिया गया है क्योंकि टीम इस समय कोरोनावायरस के कारण कोस्ट कटिंग कर रही है।
सिडल ने क्लब की वेबसाइट पर जारी बयान में कहा, यह दुखद है कि मैं इस साल चेल्मसफोर्ड के लिए नहीं खेल पाऊंगा। मैं इसके लिए तैयार था, लेकिन विश्व इस समय जिस स्थिति में है उसे देखते हुए क्रिकेट से ज्यादा कई अहम चीजें हैं।
सिडल ने सबसे पहले 2018 में क्लब के साथ करार किया था। इस सीजन उन्होंने 37 विकेट लिए थे।
उन्होंने कहा, मौजूदा स्थिति को देखते हुए मैं 2021 में खेलूंगा यह बात मुझे समझ में आती है।
Created On :   25 April 2020 6:30 PM IST