चीन ओपन : बैडमिंटन वर्ल्ड सुपर सीरीज से बाहर हुए सायना और प्रणॉय

Saina nehwal and HS prannoy out from China Open Badminton World Super Series Premier
चीन ओपन : बैडमिंटन वर्ल्ड सुपर सीरीज से बाहर हुए सायना और प्रणॉय
चीन ओपन : बैडमिंटन वर्ल्ड सुपर सीरीज से बाहर हुए सायना और प्रणॉय

डिजिटल डेस्क, फुझोउ (चीन)। चीन ओपन बैडमिंटन वर्ल्ड सुपर सीरीज प्रीमियर से भारत के लिए निराशजनक एक खबर आ रही है। टूर्नामेंट में उलटफेर का शिकार होकर एच.एस. प्रणॉय और सायना नेहवाल वर्ल्ड सुपर सीरीज से बाहर हो गए हैं। सायना नेहवाल जापान की अकाने यामागुची के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई हैं, तो वहीं प्रणॉय को हांगकांग के खिलाड़ी ली चेउक यियु ने उलटफेर करते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

 

यामागुची और सायना के बीच टक्कर

महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में चौथी विश्व वरीयता प्राप्त जापान की खिलाड़ी अकाने यामागुची ने जीत हासिल कर सायना को बाहर का रास्ता दिखाया है। यामागुची ने 11वीं विश्व वरीयता प्राप्त सायना को 37 मिनट के भीतर ही सीधे गेमों में 21-18, 21-11 से मात दी। अब तक जापानी खिलाड़ी यामागुची और भारतीय स्टार सायना नेहवाल का सामना 5 बार हो चुका है। इस मैच में जीत के साथ सायना के खिलाफ जापान की खिलाड़ी ने मुकाबलों का स्कोर 5-1 कर लिया है।

 

Image result for HS prannoy

प्रणॉय भी हुए बाहर

प्रणॉय को गुरुवार को हांगकांग के खिलाड़ी ली चेउक यियु के हाथों उलटफेर का शिकार होकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। एच.एस. प्रणॉय को टूर्नामेंट के दूसरे दौर में मिली हार के साथ ही पुरुष एकल वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है। विश्व के 50वीं वरीयता प्राप्त चेउक ने दूसरे दौर में 10वीं विश्व वरीयता प्राप्त प्रणॉय को 42 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 21-19, 21-17 से मात दी।

 

सायना नेहवाल की हार के बावजूद रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु के रूप में महिला एकल वर्ग में भारतीय चुनौती अब भी बरकरार है। दूसरी वरीयता प्राप्त सिंधु का अगला मुकाबला अब चीन की युइ हान के साथ होगा। इस मुकाबले में सिंधु ही भारी नजर आ रही हैं। इससे पहले बुधवार को अच्छी शुरुआत करते हुए सायना ने पहले दौर में 12वीं विश्व वरीयता प्राप्त अमेरिकी खिलाड़ी बीवेन झांग को 21-12, 21-13 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश हासिल किया था।

Created On :   16 Nov 2017 5:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story