एक-दूजे के हुए साइना-कश्यप, शादी में ऐसे नजर आई ये सुपर बैडमिंटन जोड़ी

Saina Nehwal and Parupalli Kashyap get married
एक-दूजे के हुए साइना-कश्यप, शादी में ऐसे नजर आई ये सुपर बैडमिंटन जोड़ी
एक-दूजे के हुए साइना-कश्यप, शादी में ऐसे नजर आई ये सुपर बैडमिंटन जोड़ी
हाईलाइट
  • दोनों पिछले 10 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
  • बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल शादी के बंधन में बंध चुकी हैं।
  • साइना पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी परुपल्लि कश्यप से शादी की है।

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद।  शादी के इस सीजन में भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने भी शादी कर ली। साइना ने शुक्रवार को भारत के ही सीनियर पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी परुपल्लि कश्यप से शादी की। दोनों पिछले 10 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों ने इस शादी को बेहद गोपनीय रखा और इनकी शादी में केवल बेहद नजदीकी लोग ही शामिल हुए।  21 दिसंबर को एक बड़ी रिसेप्शन पार्टी के जरिए शादी को सेलिब्रेट किया जाएगा।

Created On :   14 Dec 2018 6:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story