साइना ने सिंधु को हराकर जीता तीसरा खिताब, प्रणॉय ने श्रीकांत को हराया

Saina Nehwal, PV Sindhu, Kidambi Srikanth, HS Prannoy in finals
साइना ने सिंधु को हराकर जीता तीसरा खिताब, प्रणॉय ने श्रीकांत को हराया
साइना ने सिंधु को हराकर जीता तीसरा खिताब, प्रणॉय ने श्रीकांत को हराया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बैडमिंटन नेशनल चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबलों में साइना नेहवाल और एचएस प्रणॉय ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिए हैं। साइना नेहवाल ने जहां टॉप सीड पीवी सिंधु को सीधे सेटों में हराया है, वहीं प्रणॉय ने वर्ल्ड नंबर 2 टेनिस खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को मात देकर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है।

 

साइना के सामने सिंधु फेल

वूमेन सिंगल्स फाइनल में साइना नेहवाल ने पीवी सिंधु को सीधे सेटों में 21-17, 27-25 से मात दी। दोनों के बीच कांटे का मुकाबला रहा। शुरुआत से ही दोनों ओर से दमदार खेल दिखाया गया। एक समय मुकाबला 6-6 से बराबरी पर था, यहां से सानिया ने लीड लेना शुरू किया और पहले गेम को 21-17 से अपने नाम कर लिया।

दूसरे गेम में भी नागपुर के दर्शकों को जोरदार टक्कर देखने को मिली। सिंधु ने शुरू से अंत तक मुकाबले में लीड बनाए रखी। एक समय मुकाबला 19-18 से सिंधु के पक्ष में था, यहां से साइना ने गजब की वापसी की और मैच को 27-25 से अपने नाम कर लिया।

 

प्रणॉय ने श्रीकांत को हराया

पुरुष सिंगल्स फाइनल में किदांबी श्रीकांत और प्रणॉय के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला। 49 मिनट तक चले इस रोमांचक मुकाबले में प्रणॉय ने श्रीकांत को 21-15, 16-21, 21-7 से हराया। इससे पहले एचएस प्रणॉय और श्रीकांत फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में भिड़े थे। दोनों के बीच अब तक अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन में चार मुकाबले हुए थे, जिसमें श्रीकांत ने पिछले तीन में जीत दर्ज की थी। लेकिन सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। फाइनल मैच के पहले गेम में प्रणॉय ने श्रीकांत को 21-15 से पीछे किया। वहीं दूसरे गेम में श्रीकांत ने जबरदस्त वापसी करते हुए 21-16 से प्रणॉय को पछाड़ दिया लेकिन तीसरे और निर्णायक गेम में प्रणॉय ने श्रीकांत को 21-7 से मात देते हुए यह मुकाबला जीत लिया। 

 

एचएस प्रणॉय ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में शुभंकर डे को सीधे सेटों में 21-14 21-17 से हराया था, जबकि श्रीकांत ने लक्ष्य सेन को 21-16 21-18 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। इस साल बुल्गारिया ओपन का खिताब जीतने वाले 16 साल के लक्ष्य ने जज्बा दिखाया लेकिन नियंत्रण की कमी के कारण अनुभवी श्रीकांत को टक्कर नहीं दे पाए। उत्तराखंड के लक्ष्य ने पिछले साल सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन इस बार वो जादू नहीं दिखा सके।

 

मेन्स डबल में मन्नू अत्री और बी सुमित रेड्डी जीते

मेन्स डबल में मन्नू अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी ने चिराग शेट्टी और आर सात्विक साई राज की जोड़ी को 15-21, 22-20, 25-23 से हराकर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया।



महिला युगल में सिक्की और अश्विनी जीते

महिला युगल फाइनल में सिक्की और अश्विनी की शीर्ष वरीय जोड़ी की भिड़ंत संयोगिता और प्राजक्ता सावंत की जोड़ी से हुई। सिक्की और अश्विनी की जोड़ी ने इस मुकाबले को 21-14, 21-14 से सीधे सेटो में जीत लिया।  शीर्ष वरीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में अपर्णा और श्रुति केपी को 21-10 21-14 से हराया था जबकि संयोगिता और प्रजक्ता ने रुतापर्णा पांडा और मिथुला यूके की जोड़ी को 18-21 21-12 21-16 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया था।

 

मिक्सड डबल में सात्विक साईराज रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा जीते

मिश्रित युगल का फाइनल मुकाबला सात्विक साईराज रेड्डी व अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी और प्रणव जैरी चोपड़ा व एन सिक्की रेड्डी की शीर्ष वरीय जोड़ी के बीच खेला गया। सात्विक साईराज और अश्विनी की जोड़ी ने इस मुकाबले में प्रणव जैरी चोपड़ा व एन सिक्की रेड्डी को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।

Created On :   8 Nov 2017 12:21 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story