यूपी योद्धा के घरेलू चरण के टिकटों की बिक्री शुरू

Sale of tickets for domestic phase of UP Yoddha started
यूपी योद्धा के घरेलू चरण के टिकटों की बिक्री शुरू
यूपी योद्धा के घरेलू चरण के टिकटों की बिक्री शुरू

ग्रेटर नोएडा, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) फ्रेंचाइजी यूपी योद्धा को सातवें सीजन में यहां शहीद विजय सिंह पाथिक स्टेडियम में पांच से 11 अक्टूबर तक अपने घरेलू चरण के मैच खेलने हैं और इन मैचों के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है।

टीम ने सोमवार को एक बयान में बताया कि फैन्स पेटीएम के माध्यम से टिकटें खरीद सकते हैं। यूपी योद्धा ने घरेलू चरण के टिकटों के लिए नॉर्थ एंड साउथ स्टैंड के टिकटों की कीमत 250 रुपये जबकि वेस्ट स्टैंड के टिकटों की कीमत 150 रुपये रखा गया है।

इसके अलावा वीआई, ए, बी और सी वर्ग के लिए टिकटों की कीमत 1499 और 1099 रुपये रखे गए हैं।

यूपी योद्धा की टीम मौजूदा सीजन के 17 मैचों में नौ जीत के साथ 53 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है। टीम ने अपने पिछले मुकाबले में तमिल थलाइवाज को 42-22 से हराया है।

घरेलू चरण में यूपी योद्धा को अपना पहला मैच दबंग दिल्ली के साथ खेलना है। टीम अपने चार में कुल चार मुकाबले खेलेगी।

Created On :   23 Sept 2019 7:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story