Syed Modi championship 2018 : समीर ने जीता गोल्ड, सायना को सिल्वर

Syed Modi championship 2018 : समीर ने जीता गोल्ड, सायना को सिल्वर
हाईलाइट
  • समीर वर्मा ने सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप जीत लिया है।
  • समीर ने लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है।
  • सायना नेहवाल को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। भारत के स्टार शटलर समीर वर्मा ने सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में समीर ने चीन के लु गुआंग्झू को 16-21, 21-19, 21-14 से हरा दिया। समीर ने लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है। पिछले साल समीर ने भारत के ही साईप्रणीत को हराकर इस खिताब पर कब्जा जमाया था। वहीं महिला एकल के फाइनल में भारत की दिग्गज शटलर सायना नेहवाल को निराशा हाथ लगी। चीन की खिलाड़ी के हाथों फाइनल हारकर उन्हें सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा।

वर्ल्ड नम्बर 16 समीर ने एक घंटे 10 मिनट तक चले मुकाबले में चीन के वर्ल्ड नं 36 गुआंग्झू के खिलाफ शानदार खेल का प्रदर्शन किया। हालांकि पहले गेम में समीर ने लचीले खेल का प्रदर्शन किया। इसका फायदा उठाते हुए चीनी खिलाड़ी ने पहला गेम 21-16 से जीत लिया। वहीं दूसरे गेम में समीर ने तेजतर्रार वापसी करते हुए पहले तो 14-11 से बढ़त बनाया, फिर 21-19 से गेम जीत लिया। तीसरे और फाइनल गेम में गुआंग्झू ने समीर को कड़ी टक्कर दी। एक वक्त समीर 7-3 से आगे थे। इसके बाद गुआंग्झू ने गेम 7-7 से बराबरी पर ला दिया। इसके बाद समीर ने चीनी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया और 21-14 से एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की। 

सायना नेहवाल को मिला सिल्वर
भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। सायना को चीन की हान यू ने 18-21, 8-21 से हरा दिया। ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सायना को चीनी खिलाड़ी ने केवल 34 मिनट  में हरा दिया। सायना को काफी संघर्ष करना पड़ा। चीनी खिलाड़ी ने अपने चालाकी भरे खेल से सभी को चौंका दिया।

अश्विनी-सिक्की की महिला युगल जोड़ी को मिली हार
भारत की महिला युगल जोड़ी अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी को भी महिला युगल वर्ग के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। फाइनल में वर्ल्ड नंबर-25 जोड़ी अश्विनी और सिक्की को मलयेशिया की चाउ मेइ कुआन और ली मेंग यीन की 19वें रैंक वाली जोड़ी ने मात दी। 45 मिनट तक चले इस मैच में मलेशियाई जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को सीधे गेमों में 21-15, 21-13 से मात दी। 

 

Created On :   25 Nov 2018 9:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story