ब्लैक लाइव्स मैटर मामले पर सैमी ने किया नगिदी का समर्थन

Sammy supports Nagidi on Black Lives Matter case
ब्लैक लाइव्स मैटर मामले पर सैमी ने किया नगिदी का समर्थन
ब्लैक लाइव्स मैटर मामले पर सैमी ने किया नगिदी का समर्थन
हाईलाइट
  • ब्लैक लाइव्स मैटर मामले पर सैमी ने किया नगिदी का समर्थन

जोहान्सबर्ग, 10 जुलाई (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरन सैमी ने ब्लैक लाइव्स मैटर अंदोलन पर लुंगी नगिदी द्वारा दिए गए बयान पर पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों द्वारा नगिदी की निंदा करने पर उन्हें आड़े हाथों लिया है। सैमी ने कहा है नगिदी की आलोचना बताता है कि नस्लभेद के खिलाफ बोलना क्यों जरूरी है।

सैमी ने ट्वीट किया, सच्चाई यह है कि कुछ पूर्व खिलाड़ियों को नगिदी के ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन के समर्थन में बोलने से परेशानी होना बताता है कि क्यों हमें इस समय भी कहना पड़ रहा है कि ब्लैक लाइव्स मैटर। भाई हम तुम्हारे साथ हैं।

नगिदी ने कहा था कि दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को इस आंदोलन के साथ खड़े होना चाहिए, खासकर इस देश का इतिहास देखने के बाद।

नगिदी ने कहा था, एक राष्ट्र के तौर पर, नस्लभेद को लेकर हमारा वो अतीत है जो काफी मुश्किल है। इसलिए यह निश्चित तौर पर ऐसी चीज है जिसे हम एक टीम के तौर पर देखेंगे और अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो मैं खुद इस मुद्दे को उठाऊंगा।

उन्होंने कहा था, यह ऐसी चीज है जिसे हमें काफी गंभीरता से लेना चाहिए, जैसा कि पूरा विश्व ले रहा है।

दक्षिण अफ्रीका के कुछ पूर्व खिलाड़ियों- बोएटा डिपेनार, पैट सिमकॉक्स, रुडी स्टेन ने इस बयान के बाद नगिदी की आलोचना की थी और कहा था कि दक्षिण अफ्रीका को श्वेत किसानों की मौत पर भी बयान देना चाहिए।

Created On :   10 July 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story