#USOpen: सानिया और बोपन्ना की विजयी शुरुआत, सेकंड राउंड में मारी एंट्री

Sania mirza and Rohan bopanna entered in second round in US Open
#USOpen: सानिया और बोपन्ना की विजयी शुरुआत, सेकंड राउंड में मारी एंट्री
#USOpen: सानिया और बोपन्ना की विजयी शुरुआत, सेकंड राउंड में मारी एंट्री

डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना ने अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ US Open के पहले राउंड में ही जीत दर्ज कर विजयी शुरुआत की है। इसी जीत के साथ दोनों खिलाड़ी अब इस टूर्नामेंट के सेकंड राउंड में पहुंच गए हैं।

वुमेन डबल्स के पहले राउंड में सानिया ने अपनी जोड़ीदार चीन की पेंग शुआई के साथ मिलकर शानदार शुरुआत करते हुए क्रोएशिया की पेत्रा मार्टिच और डोना वोकिच की जोड़ी को 6-4,6-1 से एकतरफा हराकर दूसरे राउंड में एंट्री कर ली है। सानिया और पेंग की जोड़ी सेकंड राउंड में स्लोवाकिया की याना सेपेलावा और मेगडालेना राइबारिकोवा से भिड़ेगी। 

वहीं मेन डबल्स में भारत के रोहन बोपन्ना और उरूग्वे के पाब्लो क्यूवास की जोड़ी साथ थी। पहले राउंड के मुकाबले में रोहन और पाब्लो की जोड़ी ने अमेरिका के ब्रेडली क्लॉन और स्कॉट लिपिस्की की जोड़ी से पहला सेट हारने के बाद जोरदार वापसी की और 1-6, 6-3 और 6-4 से हरा दिया। इसी के साथ रोहन और पाब्लो की जोड़ी ने US open के सेकंड राउंड में एंट्री कर ली, जहां उनका मुकाबला इटली के सिमोन बोलेली और फेबिया फोगनिनी से होगा।

Created On :   1 Sept 2017 3:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story