एक्स-1 रेसिंग लीग का दूसरा राउंड रविवार को
चेन्नई, 7 दिसम्बर (आईएएनएस)। एक्स1 रेसिंग लीग-पावर्ड बाई जेके टायर के पहले संस्करण के पहले चरण में अपनी चमक बिखेरने के बाद इसका दूसरा राउंड रविवार को यहां मद्रास मोटर रेस ट्रैक पर होगा।
इसका पहला चरण पिछले सप्ताह ही ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) पर आयोजित किया गया था।
दूसरे राउंड में रविवार को तीन रेस आयोजित होनी है। इनमें तीन पूर्व एफ1 ड्राइवर्स भारत के नारायण कार्तिकेयन, मलेशिया के एलेक्स यूंग और इटली के विटानटोनियो लुइजिजी भाग लेंगे।
इसके अलावा तीन बार के एशिया पैसिफिक रैली चैम्पियनशिप के विजेता गौरव गिल भी इसमें अपनी चुनौती पेश करेंगे।
अरमान इब्राहिम और आदित्य पटेल जैसे नामी रेसरों द्वारा शुरू की गई दुनिया की पहली फ्रेंजाइजी बेस्ड मोटरस्पोटर्स प्रतियोगिता में छह टीमें खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।
रेस के वक्त हर टीम में दो कारें और चार चालक शामिल होते हैं।
हर टीम में एक इंटरनेशनल पुरुष चालक, एक इंटरनेश्नल महिला चालक, एक भारतीय इंटरनेशनल और एक डोमेस्टिक रेसर ता है। हर टीम के लिए एक घरेलू रेसर अनिवार्य रूप से रेस में हिस्सा लेता है।
Created On :   7 Dec 2019 7:00 PM IST