श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम घोषित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 26 जुलाई से होने बाले श्रीलंका के दौर के लिए भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा कर दी गई हैं। इस टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है, जिसमें रोहित शर्मा और तेच गेंदबाद मोहम्मद शमी जैसे नाम शामिल है। रोहित शर्मा 10 महिने बाद टेस्ट का रुख करेंगे। शानदार फॉर्म में चल रहे ओपनर शिखर धवन को टेस्ट सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज किया है।
हार्दिक पांड्या की टेस्ट में वापसी
हार्दिक पांड्या को एकदिवसीय मैचों में अच्छे प्रदर्शन के बाद टेस्ट टीम में जगह दी गई हैं। पिछले साल इंग्लैड के खिलाफ उनको टीम में रखा गया था पर दाए कंधे में चोट के कारण खेल नहीं सके थे।
राहुल की वापसी
पीठ दर्द के कारण कुछ समय से बाहर चल रहे केएस राहुल की टीम में वापसी हुई हैं वो मुरली विजल के साथ पारी की शुरुवात कर सकते हैं। वहीं मध्यक्रम में कप्तान कोहली और रोहित के अलावा चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे टीम में हैं। जबकि ऋद्धिमान साहा टीम में एकमात्र विकेटकीपर है। तीसरे बल्लेबाज के रुप अभिनव मुकुंद को टीम में बरकरार रखा गया हैं।
विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम इस दौरे पर श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैच, पांच अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच और एक अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेलेगी।
पहला टेस्ट मैच गाले में, दूसरा कोलंबो में और तीसरा टेस्ट कैंडी में खेला जाएगा।
भारतीय टेस्ट टीम में शामिल खिलाड़ीः विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), इशांत शर्मा, उमेश यादव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, अभिनव मुकुंद।
Created On :   10 July 2017 11:57 AM IST