सेमेन्या नहीं बचा पाएंगी अपना विश्व चैम्पियनशिप खिताब

Semenya will not be able to save her world championship title
सेमेन्या नहीं बचा पाएंगी अपना विश्व चैम्पियनशिप खिताब
सेमेन्या नहीं बचा पाएंगी अपना विश्व चैम्पियनशिप खिताब
हाईलाइट
  • सेमेन्या के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स संघ (आईएएएफ) ने सेक्सुयल डेवलपमेंड (डीएसडी) का मामला दर्ज किया था
  • जिसे स्विट्जरलैंड की सर्वोच्च अदालत ने अस्थायी रूप से रद्द कर दिया था
  • दक्षिण अफ्रीका की महिला धावक कास्टर सेमेन्या विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-2019 में अपना 800 मीटर का खिताब नहीं बचा पाएंगी क्योंकि स्विट्जरलैंड की अदालत ने उनके खिलाफ फैसला सुनाया है

ज्यूरिख, 31 जुलाई (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका की महिला धावक कास्टर सेमेन्या विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-2019 में अपना 800 मीटर का खिताब नहीं बचा पाएंगी क्योंकि स्विट्जरलैंड की अदालत ने उनके खिलाफ फैसला सुनाया है।

सेमेन्या के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स संघ (आईएएएफ) ने सेक्सुयल डेवलपमेंड (डीएसडी) का मामला दर्ज किया था, जिसे स्विट्जरलैंड की सर्वोच्च अदालत ने अस्थायी रूप से रद्द कर दिया था। हालांकि अदालत ने अपने फैसले को बदला है।

एक बयान में सेमेन्या ने कहा, मैं बेहद निराश हूं, लेकिन यह मुझे मेरी लड़ाई लड़ने से नहीं रोक सकता। अदालत के हालिया फैसले के मुताबिक डीएसडी मामले के सभी एथलीट्स को अगर 400 मीटर में उतरना है तो उन्हें अपने शरीर में छह महीनों के लिए टेस्टोरोन की मात्रा को कम करना होगा।

 

Created On :   31 July 2019 2:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story