सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 12 दिसंबर से बेलग्रेड में
- सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 12 दिसंबर से बेलग्रेड में
डिजिटल डेस्क, कोरसिएर सुर वेवेय (स्विटजरलैंड)। सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 12 से 20 दिसंबर तक सर्बिया के बेलग्रेड में आयोजित की जाएगी। कुश्ती की विश्व संस्था-यूनाइटेड वल्र्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने घोषणा की है। यूडब्ल्यूडब्ल्यू कार्यकारी समिति की सोमवार को यहां बैठक हुई, जिसमें चैंपियनशिप को आयोजित कराने को मंजूरी दी गई। बैठक में 70 फीसदी भागीदार देशों ने इसमें अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है।
यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने एक बयान में कहा कि कार्यकारी समिति छह नवंबर को फिर से अपनी बैठक करेगी और कोरोना वायरस के कारण इस पर पड़ने वाले प्रभाव पर चर्चा करेगी। इस बीच, बेलग्रेड में ही होने वाली जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप को कोरोना महामारी के चलते मौजूदा हालात के कारण रद्द कर दी गई है। यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने कहा कि बैठक में फैसला किया गया कि मौजूदा हालात चैंपियनशिप को आयोजित कराने के लिए अनुकूल नहीं हैं इसलिए जूनियर विश्व चैंपियनशिप को रद्द किया जा रहा है।
Created On :   13 Oct 2020 1:30 PM IST