ऑस्ट्रेलिया ओपन में नहीं खेलेंगी सेरेना, बताई ये वजह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी रह चुकीं सेरेना विलियम्स ने साल के पहले ग्रैंड स्लेम खिताब ऑस्ट्रेलिया ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ओपन का खिताब सेरेना ने ही जीता था, लेकिन इस बार वो इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगी। इसके पीछे सेरेना ने बताया है कि वो 4 महीने पहले ही मां बनीं हैं और इस टूर्नामेंट को खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है।
तभी खेलो, जब पूरी तरह तैयार हो
36 साल की सेरेना विलियम्स का इस बार ऑस्ट्रेलिया ओपन में नहीं खेलना, उनके फैंस को थोड़ा निराश जरूर कर सकता है, लेकिन उनका कहना है कि वो अभी तैयार नहीं हैं, इसलिए नहीं खेलेंगी। सेरेना विलियम्स ने कहा है कि "मेरे कोट और मेरी टीम ने हमेशा कहा है कि टूर्नामेंट में तभी जाओ, जब आप पूरी तरह से तैयार हो।" उन्होंने आगे कहा कि "मैं सिर्फ कॉम्पीटिशन नहीं करना चाहती, बल्कि बेहतर परफॉर्म करना चाहती हूं और इसके लिए मुझे अभी थोड़ा और समय लगेगा।"
4 महीने पहले ही बनी हैं मां
सेरेना विलियम्स ने पिछले साल सितंबर में ही एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया है। सेरेना को अपने प्रेग्नेंट होने की जानकारी ऑस्ट्रेलिया ओपन-2017 की शुरुआत से 2 दिन पहले ही मिली थी। सेरेना ने खुद इस बारे में बताया था। मां बनने के बाद6ब सेरेना ने हाल ही में रेडिट के को-फाउंडर एलिक्स ओहानियन के साथ शादी की है। इससे पहले सेरेना ने वैनिटी फेयर मैग्जीन के कवर पेज के लिए एक न्यूड पोज दिया था, जिसमें उनका बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा था।
वापसी की लेकिन हार गई
मां बनने के बाद सेरेना विलियम्स ने 30 दिसंबर को कोर्ट में वापसी की थी। अमेरिकी स्टार सेरेना ने लातविया की जेलेना ओस्टापेंको के साथ एक एग्जीबिशन मैच अबूधाबी में खेला था। इस मैच में सेरेना विलियम्स को जेलेना के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ओस्टापेंको ने सेरेना को ये मैच 6-2, 3-6, 10-5 से हराकर जीता था। बता दें कि जनवरी 2017 में ऑस्ट्रेलिया ओपन जीतने के बाद सेरेना का ये पहला मैच था।
सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने वाली दूसरी खिलाड़ी
आपको बता दें कि सेरेना सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट हैं। उन्होंने पिछली साल अपनी बड़ी बहन वीनस विलियम्स को हराकर ऑस्ट्रेलया ओपन का खिताब जीता था। सेरेना के नाम अभी 23 ग्रैंडस्लेम हैं और सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लेम जीतने के मामले में सेरेना दूसरे नंबर पर है। उनसे आगे मार्गरेट कोर्ट 24 ग्रैंडस्लैम के साथ पहले नंबर पर हैं। सेरेना ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ओपन जीतने के बाद किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था।
Created On :   6 Jan 2018 12:57 PM IST